दलित नर्सरी चौकीदार की सिर कुचलकर हत्या

Uncategorized

फर्रुखाबादः थाना नबावगंज क्षेत्र के ग्राम बांसमई निवासी दलित रामनरेश जाटव उर्फ नरसी पुत्र वृंदा जाटव की बीती रात अज्ञात लोगों ने सिर कुचलकर हत्या कर दी। अभियुक्त घटना को अंजाम देकर बड़ी आसानी से फरार हो गये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनरेश जाटव बांसमई के निकट पीडब्लूडी के पास नर्सरी में सन 1990 से संविदा पर चौकीदार था। नर्सरी उसके घर से चंद कदमों की दूरी पर है। रामनरेश प्रतिदिन नर्सरी में ही सोता था। प्रति दिन सुबह पंाच बजे घर पहुंच जाता था। बीती रात जब रामनरेश नर्सरी में सो रहा था तो अज्ञात लोगों ने उसकी ईंट पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी। शव को चारपाई पर ही लहूलुहान कर छोड़ गये।

 

 

 

 

सुबह जब रामनरेश अपने घर नहीं पहुंचा तो उसकी पत्नी मुन्नीदेवी उसको नर्सरी देखने पहुंची। वहां रामनरेश चारपाई पर लहूलुहान अवस्था में पड़ा था। रामनरेश को देखते ही वह चीखने चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर आसपास के लोग भी आ गये। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गयी।

 

 

 

 

 

मौके पर पहुंचे एस पी मोहित गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक बी के मिश्रा के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कहीं लकड़ी माफिया ने तो नहीं की दलित की हत्या

दलित रामनरेश जाटव की हत्या के मामले में कुछ क्षेत्रीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक रामनरेश जाटव पेड़ों की रखवाली का काम करता था। सड़क के दोनो तरफ खड़े पेड़ों के कटान को लेकर किसी लकड़ी माफिया से झगड़े की बजह रामनरेश की हत्या के तार जुड़े हो सकते हैं।