हेमा मालिनी की रैली में चली लाठियां और हवा में उड़ी कुर्सियां

Uncategorized

यूपी के प्रबुद्धनगर जिले में भाजपा के स्‍टार प्रचारक हेमा मालिनी की चुनावी रैली में जमकर हंगामा हुआ। यह हंगामा सिर्फ हेमा मालिनी की एक झल‍क पाने और उनका ऑटोग्राफ लेने के चक्‍कर में हुआ। दरअसल हुआ यह है कि हेमा मालिनी भाजपा प्रत्‍याशी के लिये चुनाव प्रचार करने शामली पहुंची थी। इसी दौरान हेमा के प्रशंसकों में इस बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल से ऑटोग्राफ लेने की होड मच गई थी। भीड़ को काबू करने के लिये पुलिस को लाठियां भाजनी पड़ी। मामला यहीं सुलझ जाता तो भी ठीक था, गुस्‍साए लोगों ने सभा में रखी कुर्सियां हवा में उछालपा शुरु कर दी।

मालूम हो कि शनिवार को प्रबुद्धनगर के शामली विधानसभा में भाजपा प्रत्‍याशी सत्‍येन्‍द्र वर्मा की चुनावी रैली थी। इस चुनावी रैली में जनसभा को संबोधित करने के लिये भाजपा की स्‍टार प्रचारक और ड्रीम गर्ल के नाम से प्रसिद्ध हेमा मालिनी आने वाली थी। हेमा मालिनी की सिर्फ एक झलक पाने के लिये हजारों लोग कई घंटों से इंतजार कर रहे थे।

हेलीकॉप्‍टर से उतर कर हेमा मालिनी जैसे ही मंच पर पहुंची उनकी एक झलक और ऑटोग्राफ पाने के लिये सैकेडों की भीड़ भी उनकी तरफ बढ़ गई। मामला बिगडता देख शामली पुलिस ने आपा खो दिया और लाठियां भाजनी शुरु कर दी। बस क्‍या था गुस्‍साए लोगों ने भी जमकर हंगामा किया और सभा में रखी कुर्सियों को हवा में फैंकना शुरू कर दिया। काफी मशक्‍कत के बाद मामले को काबू में किया गया।