प्रत्याशियों की लाल बत्ती ईवीएम में बंद

Uncategorized

फर्रुखाबादः विधानसभा चुनाव के अन्तर्गत फर्रुखाबाद के 64 प्रत्याशियों की लालबत्ती ईवीएम मशीन में कैद हो गयी। छुटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया।

सुबह से ही प्रत्याशी समर्थकों का रोड पर फर्राटे भरना शुरू हो गया था। लोगों को घरों से ले जा कर बूथ तक वोट डलवाने का सिलसिला शाम तक चलता रहा। किला मतदान केन्द्र मऊदरवाजा पर तो पांच बजे के बाद भी लम्बी-लम्बी लाइने लगी रहीं। मौके पर डीएम सच्चिदानंद दुबे व पुलिस कप्तान मोहित गुप्ता के अलावा बसपा प्रत्याशी उमर खां भी मौके पर डटे रहे।

दो महीने पूर्व की भागदौड़ व लाउड स्पीकरों द्वारा चुनाव प्रचार कर रहीं गाड़ियों व प्रत्याशियों के गलीगली जाकर लोगों से वोट मांगने का दौर थम गया। जहां एक तरफ प्रशासन ने मतदान सम्पन्न होने के बाद राहत की सांस ली। वहीं सभी प्रत्याशी अपने-अपने कार्यालयों में समर्थकों के साथ बैठकर पूरे दिन का चुनावी गणित तय करते लगाते नजर आ रहे हैं।
अब तो 6 मार्च को ही प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। तब तक प्रत्याशी अपने-अपने राजनीतिक गणित से मनगणंत सीट निकालने का काम करेंगे।