फर्रुखाबादः जिला मुख्यालय पर स्थित कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार रविवार सायं पांच बजे तक कुल 59.15 प्रतिशत मतदान रिकार्ड हो चुका है जबकि दर्जनों बूथों पर अभी मतदाताओं की लम्बी लाइनें लगी हुई हैं। कई पोलिंगबूथों पर मतदान व पुलिसकर्मी जल्दी वापस जाने के चक्कर में मतदाताओं को बैरंग लौटाने का भी प्रयास कर रहे हैं। मतदान की समाप्ति तक मत प्रतिशत 60 प्रतिशत हो जाने की संभावना है।
प्रातः 7 बजे से प्रारंभ हुए मतदान की गति में सूरज की गर्मी के साथ तेजी आती गयी। प्रथम दो घंटों में जहां आठ प्रतिशत मतदान हुआ वहीं अगले दो घंटों में 11 प्रतिशत और उसके बाद अगले दो घंटों में 13 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया। सूरज के अस्ताचल की ओर प्रस्थान के साथ मतदान की गति में भी गिरावट दर्ज की गयी। एक से तीन बजे के बीच मात्र 10 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया। जबकि अंतिम दो घंटों में कुल 6 प्रतिशत मतदान ही हुआ।
मतदान के प्रतिशत की दृष्टि से शुरू में पिछड़ रहे कायमगंज विधानसभा क्षेत्र ने बाजी मार ली। यहां पर अंतिम दो घंटे में हुई 20 प्रतिशत वोटिंग ने मतदान को 62 प्रतिशत तक पहुंचा दिया। जोकि जनपद में सर्वाधिक है।
सदर विधानसभा क्षेत्र में 59 प्रतिशत, भोजपुर व अमृतपुर में 58-58 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया।