मतदाताओं के उत्साह के आगे बौनी हुईं मशीनें

Uncategorized

फर्रुखाबादः विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दौरान वोटरों के उत्साह के आगे वोटिंग मशीनें जबाब दे गयीं। दोपहर लगभग दो बजे तक बूथों पर लम्बी-लम्बी लाइनों में लगे लोग मतदान की धीमी गति पर नाराज नजर आये।

बीबीगंज व मऊदरवाजा क्षेत्र के कई बूथों पर धीमी गति से मतदान की शिकायत पर कांग्रेस प्रत्याशी लुईस खुर्शीद निर्वाचन अधिकारी को लेकर भी पहुंचीं। एसडीएम के पहुंचने के बाद मतदान में कुछ तेजी नजर आयी।

निर्वाचन अधिकारी ए के लाल ने बताया कि मतदान के लिए लाइन में लगे सभी मतदाताओं का वोट अवश्य पड़वाया जायेगा। चाहे इसके लिए रात के 10 क्यों न बज जायें।