फर्रुखाबाद: विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम गया। प्रत्याशियों ने अब मतदान से पूर्व तक के अंतिम समय में रूठों को मनाने के लिए घरों पर दस्तक देना शुरू कर दी है। जनपद की चारो विधानसभा क्षेत्रों में 12 लाख 3 हजार 282 मतदाता 64 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 19 फरवरी को करेंगे।
दिसंबर के अंतिम सप्ताह में चुनाव की घोषणा होने के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई थी। नामांकन एवं नाम वापसी के बाद चुनाव प्रचार में तेजी आयी। करीब 13 दिन तक जमकर चुनाव प्रचार हुआ जुलूस, नुक्कड़ सभा व जनसम्पर्क के जरिए प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने पूरी ताकत लगाई। चुनाव आयोग की सख्ती से इस बार कटआउट वाले बड़े-बड़े प्रचार रथ नजर नहीं आये और लाउडस्पीकर का कानफोड़ू शोर भी दबा रहा। मतदान से करीब अड़तीस घंटे पहले चुनाव प्रचार का शोर थम गया है। चुनाव प्रचार लगे वाहन अपने-अपने चुनाव कार्यालयों पर खड़े हो गए।
प्रत्याशियों ने अब घर-घर दस्तक देकर रूठों को मनाने की कवायद शुरू कर दी है। जानकार इसे ‘विशेष चुनाव नजर’ की संज्ञा देते हैं और इसी समय के दौरान ही चुनाव की करवट बदलती है। जिले की चार विधानसभाओं के 1203282 मतदाता 19 फरवरी को 64 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। सदर विधानसभा में 315671 मतदाता, कायमगंज विधानसभा क्षेत्र में 332304 मतदाता हैं। अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र में 268717 मतदाता व भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में 286590 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।