बुजुर्गो एवं महिलाओं ने तिलक एवं पुष्पवर्षा कर विजयश्री का आशीर्वाद दिया
फर्रुखाबाद : सदर विधानसभा क्षेत्र से बार एसोसिएशन द्वारा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉ0 अनुपम दुबे एडवोकेट ने आज सर्राफा बाजार,कादरीगेट,बिर्राबाग,साहबगंज आदि क्षेत्रों में तूफानी सघन जनसम्पर्क कर चुनाव चिन्ह टेलीफोन के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
क्षेत्र के बुजुर्गो एवं महिलाओं द्वारा तिलक एवं पुष्पवर्षा कर विजयश्री का आशीर्वाद दिया । जनसम्पर्क के दौरान डा0 अनुपम दुबे एडवोकेट ने कहा आज फर्रुखाबाद विधानसभा की जनता जागरूक हो चुकी है वह यह जान चुकी है कि इन पूर्व जनप्रतिनिधियो द्वारा जो भी विकास कार्य कराये गये वो अब समस्त जनता के सामने उजागर हो चुके है।
पूर्व जनप्रतिनिधि जनता से अपने स्वार्थ एवं पद के लिए तरह-तरह के वादे कर रहे है जबकि वे ही पूर्व में जनप्रतिनिधि रह चुके है जिन्हे हमारे हिन्दू तथा मुस्लिम समाज के मतदाताओं द्वारा वोट दिये गये । जिनको बाद में उन्ही जनप्रतिनिधियो द्वारा धोखा दिया गया। आज जिस प्रकार फर्रुखाबाद विधानसभा में हिन्दू मुस्लिम में भाईचारा व प्रेमभाव है मै उसी गंगा जमुनी तहजीब को ध्यान में रखकर उस भाईचारा व प्रेमभाव को बनाये रखने में कोई भी कसर नही छोडूगा। आप सभी अपने इस बेटे को 19 नवम्बर को ‘‘टेलीफोन वाले खाने’’ का बटन दबारक एकजुटता का परिचय देकर भारी बहुमत से विजय बनाये। अभी तक जिन लोगो को आपने चुना उन्होने अपना ईमान बेच कर मतदाताओ का सौदा कर अपना पेट भरने का कार्य किया है। मै आप सभी जागरूक मतदाता बन्धुओं से एक बार फिर अनुरोध करता हूॅ कि वे मुझको एक बार सेवा का अवसर प्रदान करे। ।
आपके फर्रूखाबाद विधानसभा क्षेत्र गंगा जमुनी तहजीब के लिये प्रदेश में ही नही पूरे देश में जाना जाता है । इतिहास गवाह है कि पूरे प्रदेश व देश में हिन्दू मुस्लिम दंगा हुआ हो लेकिन आज तक फर्रूखाबाद में कभी भी हिन्दू मुस्लिम दंगा नही हुआ । सलमान खुर्शीद द्वारा अपने स्वार्थ व पद के लिये दिया गया बयान हिन्दू मुस्लिम को धर्मवाद में बांटने का परिचायक है जो कि अतिनिन्दनीय है । भाइयों फर्रूखाबाद का इतिहास गवाह है खुर्शीद आलम से लेकर सलमान खुर्शीद तक जब भी चुनाव जीते तो हिन्दू मुस्लिम भाइयों ने एकजुट होकर मतदान कर लोकसभा में पहुँचाया है । आज हमारे मुस्लिम भाइयों के लिये बहुत बडी इम्तिहान की घडी है यदि वास्तव में यहाँ पर हिन्दू मुस्लिम में भाईचारा और प्रेमभाव है और हिन्दू मुस्लिम एक दूसरे को एक मानते हैं।हम अपने मुस्लिम भाइयों को विष्वास दिलाते हैं कि हम उन्हें अपने दिल का टुकडा बनकर दिखायेंगें । मुस्लिम समाज आपके पूर्व जनप्रतिनिधियों बेस वोट के रूप में जाना जाता रहा है आप सभी कोई भी एक ऐसा कार्य बता दें कि इन जनप्रतिनिधियों द्वारा मुस्लिम समाज के उत्थान के लिये किया गया है । इन सभी ने वोट लेकर तथा किये गये वायदे न निभाकर मुस्लिम समाज का उत्पीडन कर हमेशा धोखा ही दिया है । आप सभी लोग गंगा जमुनी तहजीब के अनुसार हमारा तहे दिल से साथ देकर हमारे पक्ष में मतदान करें ।
जनसम्पर्क के दौरान मुख्य रूप से अनुपम रस्तोगी,सुषील वर्मा,मनोज रस्तोगी,छोटेलाल वर्मा,उत्तम वर्मा,विक्की वर्मा,राममोहन,अतुल,नीरज रस्तोगी,रिकू रस्तोगी,दीपक सारस्वत,आदर्ष वर्मा,ष्याम वर्मा सहित बडी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।