फर्रुखाबादः सदर विधानसभा क्षेत्र से जनक्रांति पार्टी के लोकप्रिय प्रत्याशी मोहन अग्रवाल ने आज शमशेर नगर, मेहंदिया, सलेमपुर सहित दर्जन भर ग्रामों में सभा को सम्बोधित कर जनसम्पर्क किया। इस दौरान श्री अग्रवाल का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया।
श्री अग्रवाल ने बुजुर्गों के पैर छूकर जीत का आशीर्वाद लिया। क्षेत्रीय जनता ने श्री अग्रवाल को वोट देकर विधायक बनाने का आश्वासन दिया।
ग्रामीण इलाकों की दयनीय स्थिति देखकर श्री अग्रवाल ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के शासनकाल में सिर्फ घोटालों के अलावा किसी चीज का विकास नहीं हुआ है।
कोई भी विभाग पांच सालों में भ्रष्टाचार से अछूता नहीं रहा है। खुलेआम रिश्वतखोरी व लूटपाट आदि कार्य हुए हैं। जिसने प्रदेश की शासन व्यवस्था की पोल खोल दी है।
लेकिन यदि मैं जीता तो शहर से भ्रष्टाचार व गुन्डागर्दी का नामो निशान मिटा दंूगा। जनता व गरीब किसानों के हक पर दलालों का डाका किसी कीमत पर नहीं पड़ने दिया जायेगा।
मोहन अग्रवाल ने व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ के पैर छुकर आशीर्वाद लिया|
इस मौके पर श्री अग्रवाल के साथ पप्पू रस्तोगी, मोहित जैन, अश्वनी मिश्रा, काशीनाथ राजपूत, गोपाल अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल सहित सैकड़ों समर्थक साथ रहे।
मुदिता अग्रवाल ने मंदिर में माथा टेक मोहन अग्रवाल की जीत की दुआ मांगी
मोहन अग्रवाल की पत्नी मुदिता अग्रवाल ने आज अपनी साथी महिलाओं के साथ नुनहाई, पुराना कोठा पार्चा, खड़ियाई सहित कई मोहल्लो में सघन जनसंपर्क किया|
मोहन अग्रवाल की पत्नी मुदिता अग्रवाल ने नुनहाई मोहल्ले में स्थित गौरीशंकर मंदिर में माथा टेककर मोहन अग्रवाल को भारी बहुमत से विजयी बनाने की प्रार्थना की।
इस दौरान इंदू गर्ग, गीता कटियार, मिस फर्रुखाबाद 2011 स्वाती भारद्धाज, मिस फर्रुखाबाद 2012 निहारिका पटेल, अनामिका गुप्ता, नीलू पाल, छवि वर्मा, सौरभ भारद्धाज, अवनीश साध, आशीष अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।