अन्ना टीम की सभा के प्रचार को वनाकस ने निकाला मौन जुलूस

Uncategorized

फर्रुखाबादः वयोवृद्व नागरिक कल्याण समिति के कार्यकर्ताओं ने कल होने वाले अन्ना टीम के कार्यक्रम के प्रचार हेतु मौन जुलूस निकाल लोगों में उत्साह भरा।

वयोवृद्व नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष एन पी सिंह की अध्यक्षता में निकाले गये मौन जुलूस में वयोवृद्व लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान दिवाकरनंद दुबे महासचिव वनाकस ने कहा कि मतदान कराना हमारा नैतिक, संवैधानिक व राष्ट्रीय कर्तव्य है।
हम अपने मत द्वारा योग्य, निष्कलंक लोगों को चुनकर लोकतंत्र को लूटतंत्र होने से बचा सकते हैं। राष्ट्रहित में स्वयं मतदान करने व दूसरों को भी 100 प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करने का राष्ट्रधर्म निभायेंगे।
चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है। चुनाव के दिन उत्साहित होकर राष्ट्र चिंतन करें। गलत लोगों को वोट करना यह देश के साथ धोखा एवं विश्वासघात है। अपने व अपने विधानसभा क्षेत्र व राष्ट्र के विकास के लिए मतदान करने अपने घर से अवश्य निकलें।

देश भक्त की क्या पहचान, अंगुली पर मतदान निशान। भ्रष्टाचार पर करें प्रहार, मतदान के लिए हों तैयार। मतदान करने जाना है, काला धन वापस लाना है। काला धन, महंगाई और भ्रष्टाचार, 100 प्रतिशत मतदान से करो प्रहार आदि नारों से लिखी पट्टियां लेकर युवा व वृद्व जुलूस में साथ रहे।