भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेत्री और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री साध्वी उमा भारती ने सलमान खुर्शीद के बयान पर चुनाव आयोग को खुली चुनौती दी है।
उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उडाने वाले श्री खुर्शीद को अगर चुनाव आयोग ने जेल नही भिजवाया या उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की तो मान लूंगी कि आयोग डर गया है। बटला हाउस कांड के सवाल पर उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनियां गांधी को खुद सामने आकर बताने की अपील की है कि वह रोयीं थीं या नही और अगर रोयीं थीं तो आतंकवादियों की मौत पर या इंसपेक्टर मोहन शर्मा की शहादत पर।
उमा भारती ने कहा कि खुर्शीद का मामला किसी व्यक्ति या दल का नही बल्कि चुनाव आयोग की विश्वसनीयता का है। देश का आम आदमी और मैं खुद आयोग को भगवान की तरह मानती हूं और हम यह मानते है कि आयोग बिना किसी पक्षपात के सबके साथ एक जैसा व्यवहार करता है। इसलिए वह आयोग से अपील करती है कि वह अपनी विश्वसनीयता बरकरार रखने के लिए खुर्शीद के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे।