फर्रुखाबादः भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आयोजित पत्रकार वार्ता में कायमगंज नगर पालिका अध्यक्ष मिथलेश अग्रवाल ने कहा कि पूर्व में रहे विधायकों ने शहर में कोई विकास कार्य नहीं कराये हैं। इस बार भाजपा के चारो प्रत्याशी जीतेंगे तो चारो विधानसभा क्षेत्रों में विकास की गंगा बहा दी जायेगी। इस बार हमें खाली वायदे नहीं वल्कि विकास चाहिए।
पुराना कोटा पार्चा स्थित मोतीलाल गुप्ता के आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए मिथलेश अग्रवाल ने किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए कहा कि अगर भाजपा के चारो प्रत्याशी चुनाव जीतते हैं तो हम किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए कुछ ऐसे व्यापार फर्रुखाबाद में स्थापित करेंगे जिनसे किसान की फसल का सही मूल्य व किसानों को अच्छा खासा रोजगार उपलब्ध हो पायेगा।
उन्होंने कहा कि केन्द्र व बसपा सरकार में डीजल, खाद पर तो दाम बढ़े ही यहां तक पानी तक महंगा हो गया। मिथलेश ने बताया कि भाजपा की सरकार मंे फर्रुखाबाद की ऐतिहासिक इमारतों की सुरक्षा व उन्हें पर्यटन स्थल में बदला जायेगा।
व्यापार मण्डल के प्रदेश मंत्री अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ ने कहा कि भाजपा ही व्यापारियों की सच्ची हितैषी है। उन्होंने मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि सदर में भाजपा का प्रत्याशी साफ छवि का है। जिसकी व्यापारी वर्ग को जरूरत है। पूर्व के नेताओं ने व्यापारियों का सिर्फ शोषण ही किया है।
प्रेसवार्ता में कानून मंत्री सलमान खुर्शीद को भी निशाने पर लिया गया। भाजपाइयों ने कहा कि कानून मंत्री सभी के लिए काम न करके सिर्फ जातीय समीकरण पर वोट मांग रहे हैं। यह बिलकुल उचित नहीं।
इस अवसर पर मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी के अलावा भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।