डीएम ने बीएसए के विरुद्ध आयोग को रिपोर्ट भेजी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुबे ने बेसिक यिक्षा अधिकारी कौशल किशोर के विरुद्ध नियमविरुद्ध ढंग से विद्यालय भवन निर्माण के कार्यों का वितरण व निरीक्षण के नाम पर शिक्षकों के उत्पीड़न की शिकायतों की जांच कराये जाने के बाद, जांच आख्या के आधार पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ रिपोर्ट भेज दी है। राज्य परियोजना निदेशक को भी डीए ने पत्र की कापी भेजकर विभागीय कार्रवाई की संस्तुति कर दी है।

विदित है कि एक विभागीय शिक्षक नेता की ओर से मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजी गयी शिकायत में कहा गया था कि जनपद फर्रुखाबाद में तैनात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 कौशल किशोर द्वारा आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा विधानसभा चुनाव व्यवस्था में उनको पांच-पांच महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गयीं हैं इसके बावजूद वह क्षेत्र में घूम-घूम कर बसपा के पक्ष में काम करने के लिए शिक्षकों को प्रलोभन एवं धमकी देकर मजबूर कर रहे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से आयी शिकायत के आधार पर जिला प्रशासन ने प्रकरण की जांच करायी। जांच अधिकारी ने शिकायत के कई बिन्दुओं की दस्तावेजी पुष्टि भी कर दी है।