यूपी चुनाव: दूसरे दौर में धीमा मतदान

Uncategorized

उत्तर प्रदेश में नौ जिलों की 59 सीटों पर शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया। शुरुआती दो घंटों में 7.40 फीसदी मतदान की सूचना है।

इस चरण में करीब 1.94 करोड़ से अधिक मतदाता 1098 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में बंद करेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के अनुसार सुबह सात से लेकर नौ बजे तक 7.40 फीसदी मतदान हुआ। मतदान केंद्रों पर धीरे-धीरे मतादाताओं की संख्या में इजाफा हो रहा है।
इस चरण में जिन नौ जिलों में मतदान हो रहा है, उनमें आजमगढ़, कुशीनगर, महाराजगंज, गाजीपुर, बलिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, मऊ और देविरया शामिल हैं।
दूसरे चरण में कुल 1098 उम्मीदवार हैं जिनमें 1021 पुरुष, 76 महिला और एक अन्य शामिल हैं। इस चरण में कुल 1,94,93,520 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, जिनमें 1,07,27,184 करोड़ पुरुष और 87,38,246 लाख महिला जबकि 1177 अन्य मतदाता शामिल हैं।
इस चरण में 12995 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और मतदान प्रक्रिया में करीब 22,000 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) का उपयोग हो रहा है। सबसे अधिक 24 उम्मीदवार गोरखपुर शहर से जबकि सबसे कम 10 उम्मीदवार गाजीपुर जिले की सैदपुर सीट पर हैं।
मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बल, प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी), पुलिस और होमगार्ड के एक लाख से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है।

 

संतकबीरनगर के सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में 64 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में नहीं होने की वजह से जमकर हंगामा हुआ। पडरौना के तुलसी इंटर कालेज में स्‍वामी प्रसाद मौर्या और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प।

अभी अभी खबर मिली है कि मऊ में कुछ शरारती तत्‍वों ने मतदान केंद्रों पर हंगामा शुरू कर दिया, जिस वजह से पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। यहां पर कुछ मतदान केंद्रों पर वोटिंग रोकनी पड़ी।

चुनाव आयोग से प्राप्‍त आंकड़ों के मुताबिक 9 बजे तक 15 फीसदी मतदान हो चुका है। साथ ही मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है।

 पडरौना के तुलसी इंटर कालेज में स्‍वामी प्रसाद मौर्या और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हो गई।

दोपहर एक बजे तक करीब 34 फीसदी मतदान
यूपी चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर एक बजे तक करीब 34 फीसदी मतदान हुआ है। यहां कुशीनगर में 25, संतकबीरनगर में 29, देवरिया में 39, मऊ में 32, बलिया में 35, महाराजगंज में 36 और आजमगढ़ में 31 फीसदी मतदान होने की खबर है।

प्रमुख बातें-

– बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी दो सीटों – मऊ और घोसी से चुनाव चुनाव लड़ रहे हैं, जिसके लिए वो बेल पर जेल से बाहर आये हैं।

– 35 प्रतिशत उम्मीदवारों के ख़िलाफ़ आपराधिक मामले दर्ज हैं।

– दूसरे चरण के 41 प्रतिशत प्रत्‍याशी करोड़पति हैं।

– प्रचार के दौरान शराब, रुपए, महिलाओं को साड़ी बांटने की सबसे ज्‍यादा शिकायतें पूर्वांचल से ही मिली हैं।

– इस चरण में 34 विधायकों की किस्मत भी दांव पर लगी है।

– आज जिन उम्‍मीदवारों को वोट दिया जा रहा है उनमें 96 उम्मीदवार मुस्लिम समुदाय के हैं। यह संख्‍या काफी कम मानी जा रही है।