उत्तर प्रदेश टीईटी घोटाले में माध्यमिक शिक्षा परिषद के डायरेक्टर संजय मोहन की गिरफ्तारी के बाद शिक्षा विभाग ने कमान दिनेश कनौजिया को सौंपी है। दिनेश कनौजिया पर आरोप है कि वो यूपी टीईटी परीक्षा कमेटी में संजय मोहन के साथ शामिल थे। परीक्षा में धांधली के मामले की एसटीएफ जांच कर रही है।
दिनेश कनौजिया अब बेसिक शिक्षा के साथ साथ माध्यमिक शिक्षा के भी डायरेक्टर बनाए गए हैं। दिनेश कनौजिया को 2003 में हुए आपरेशन ब्लैक बोर्ड घोटाले को लेकर बेसिक शिक्षा के डायरेक्टर पद से सस्पेंड किया गया था। एनआरएचएम घोटाले के आरोपी सौरभ जैन पर अधिकारियों की मदद से ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड घोटाला को अंजाम देने का आरोप है। उस समय दिनेश कनौजिया बेसिक शिक्षा विभाग के डायरेक्टर थे।
जानकारों के मुताबिक संजय मोहन के साथ ही टीईटी परीक्षा कराने वाली कमेटी में दिनेश कनौजिया सदस्य थे। वो खुद ही आरोपों में घिरे हुए हैं।जब पूरी कमेटी पर ही सवाल उठ रहे हैं तो ऐसे में कनौजिया को डायरेक्टर बनाए जाने का क्या मतलब है? प्रदेश में पूरा शिक्षा विभाग अब दिनेश चंद कनौजिया के अंदर में आ गया है। साल 2003 में ब्लैक बोर्ड घोटाला हुआ था। इस घोटाले में दिनेश चंद कनौजिया को सस्पेंड किया गया था।