शांति भूषण सीडी मामले में नया मोड़ आ गया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने आपराधिक साजिश का केस दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस इस मामले में जल्दी ही समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह, शांति भूषण और अमर सिंह को नोटिस भेजेगी। सूत्रो के मुताबिक इनके आवाज के नमूने लिए जाएंगे और सीडी में जो आवाज है उससे आवाज का मिलान किया जाएगा। इस मामले में तीनों लोगों से दिल्ली पुलिस पूछताछ करेगी।
पुलिस ने इस मामले में दिल्ली की तीस हजारी अदालत में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी लेकिन कोर्ट ने क्लोजर रिपोर्ट खारिज कर दी थी। कोर्ट ने पुलिस को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा था कि वह मामले को इतनी जल्दी क्यों बंद करना चाहती है। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को दोबारा से मामले की जांच करने को कहा था।
गौरतलब है कि शांतिभूषण अन्ना हजारे की टीम से हैं। शांति भूषण और अमरसिंह की कथित सीडी थी। दिल्ली सीएफएसएल ने इस सीडी को असली बताया था जबकि चंडीगढ़ लैब ने इसे फर्जी बताया था।
शांति भूषण ने अदालत में शिकायत की थी कि उसकी मुलायम से बातचीत की सीडी से छेड़छाड़ की गई है। पेश मामले के अनुसार, अधिवक्ता शांति भूषण ने पुलिस में 14 अप्रैल, 2011 को एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी।