जनसम्पर्क कार्नर: न काहू से दोस्ती न काहू से बैर

Uncategorized

युवाओं, किसानों व गरीबों को उनका हक दिलायेंगे: मोहन अग्रवाल
फर्रुखाबादः जनक्रांति पार्टी के सदर विधानसभा क्षेत्र से ईमानदार व कर्मठ प्रत्याशी मोहन अग्रवाल ने आज क्षेत्र के कई ग्रामों में घर-घर पहुंचकर लोगों से वोट मांगे।

आज दोपहर जैसे ही मोहन अग्रवाल का काफिला मसेनी चौराहे पर पहुंचा तो वहां पर मौजूद स्थानीय समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया।
सभी ने मोहन अग्रवाल के कदम से कदम मिलाकर चलने का वादा किया व उन्हें जीत का भरोसा दिलाया। श्री अग्रवाल ने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर वोट मांगकर आशीर्वाद प्राप्त किया। मसेनी ग्राम वासियों ने मोहन अग्रवाल को विधायक बनाने का संकल्प लिया।
श्री अग्रवाल ने मसेनी ग्राम की दयनीय हालत देखकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि विगत सभी सरकारों ने सिर्फ किसानों के हक पर डाका ही डाला है। गरीब को मिलने वाला पैसा प्रदेश सरकार मूर्ति प्रेम में उड़ा रही है।
यदि वे विधायक बने तो क्षेत्र की तस्वीर बदल देंगे। प्रत्येक युवा, किसान व गरीब नागरिक को उसका हक दिलाने के लिए वे हर मुश्किल लड़ाई लड़ने को हमेशा प्रयासरत रहेंगे।
इस मौके पर उनके साथ पूर्व प्रधान सोवरन सिंह कटियार, पूर्व प्रधान रामनाथ कटियार, हर्षवर्धन कटियार, कुलदीप सिंह, मुकेश सिंह, यतेन्द्र कटियार, विजय कटियार, आशाराम कठेरिया, अभिषेक शर्मा सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक व समर्थक साथ रहे।
वहीं मोहन अग्रवाल की पत्नी मुदिता अग्रवाल ने भी दर्जनों महिलाओं के साथ क्षेत्र में घर-घर जाकर हाथ जोड़कर वोट मांगे। लोगों ने उन्हें वोट देकर भारी बहुमत से विजयी बनाने का भरोसा दिलाया।

 

 

 

 

अन्याय और उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जायेगा: डा0 अनुपम दुबे
सदर विधानसभा क्षेत्र से बार एसोसिएशन द्वारा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डा0 अनुपम दुबे ने आज मोहल्ला रायदीप चन्द, पल्ला मठिया देवी, रस्तोगी मोहल्ला, छक्का नाजिर कूंचा, बाग कूंचा, गढ़ी जदीद, इस्माइलगंज दुर्रानी, महावीरगंज, जोगराज, चिन्तामणि, रेलवे कालोनी, गढ़ी नबाव न्यामत खां, गढ़ी कोहना, हाता सरदार खां, नई बस्ती, इस्माइलगंज सानी, घेर शामू खां, आदि मोहल्लों में सघन जनसम्पर्क किया।

जनसम्पर्क के दौरान डा0 अनुपम दुबे ने अपील की कि आप सभी मतदाताओं को जातिवाद से ऊपर उठकर वोट देना है। डा0 दुबे ने कहा कि आप उसे चुनो जो आपकी समस्याओं का निराकरण कर सकें।
डा0 दुबे ने कहा कि आप सबके प्रेम और आशीर्वाद से मैने सदर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का जो संकल्प लिया है आप सभी से मेरा विनम्र निवेदन है कि आप अपना प्रेम और आशीर्वाद रूपी वोट और समर्थन देकर मुझे एक बार सेवा का अवसर प्रदान करें।
डा0 दुबे ने कहा कि मैं आपकी आशाओं और अपेक्षाओं को पूर्ण करने का वचन देता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि आप लोगों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय और उत्पीड़न नहीं होने देंगे। आप लोगों द्वारा मिल रहे अपार समर्थन और स्नेह का मै आजीवन आभारी रहूंगा।

जनसम्पर्क के दौरान विनय रस्तोगी, बंटी सरदार, गोपाल मिश्रा, मास्टर संजू रस्तोगी, कैलाश मिश्रा, गौरहरि अग्रवाल, सुनील गांधी, नीरज रस्तोगी, दीपक रस्तोगी, सौरभ रस्तोगी, जितेन्द्र रस्तोगी, विशाल रस्तोगी, सुरेश अग्रवाल, राम जी पाठक, पंचम तिवारी, अन्नू शुक्ला, संतोष त्रिवेदी, मुकेश सक्सेना, पंकज तनेजा सहित भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

 

प्रधानसंघ का लुईस को समर्थन, आगामी लोकसभा चुनाव में लेगा हिसाब
फर्रुखाबाद सदर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी लुईस खुर्शीद ने आज पत्रकार वार्ता में कप बांटे जाने के नोटिस के सम्बंध में बताया कि वितरित किये गये कप सेटों का खर्चा चुनाव व्यय में जोड़ा जायेगा। लेकिन कितना खर्चा व्यय में जुड़ेगा इस बात पर लुईस कन्नी काट गयी।

कानून मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी कांग्रेस प्रत्याशी लुईस खुर्शीद बसपा प्रत्याशी उमर खां के पर्चे पर की गयी आपत्ति खारिज हो जाने पर काफी तहस में दिखीं। वहीं दूसरी तरफ कप बांटने के मामले में जारी नोटिस के सम्बंध में उन्होंने कहा कि कप सेट तो मैने बांटे और नोटिस का जबाव भी दे देंगे लेकिन चुनाव बाद भी इसी तरह से कप प्लेट बंटते रहेंगे।

वहीं प्रधान संघ अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह अपने तीस प्रधानों के साथ समर्थन देने की बात कर रहे थे। जिसमें 15 से अधिक प्रधान जोकि कुर्सी से उतर चुके हैं वह भी जीते हुए प्रधानों में अपना नाम दर्ज कराये दिखे। प्रधान संघ अध्यक्ष से कांग्रेस को समर्थन देने की बात पूछे जाने पर प्रधानों ने कहा कि वह कुछ शर्तों पर लुईस को चुनाव में समर्थन दे रहे हैं। जिसका हिसाब प्रधान संघ लोक सभा चुनाव में इनसे लेगा।

प्रधान संघ अध्यक्ष संतोष कुमार से पूछा गया कि आपने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है या नहीं। जिस पर संतोष कुमार ने कहा कि यहां पर कई प्रधान अलग-अलग पार्टियों से हैं। हम कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किये बगैर ही लुईस को समर्थन देंगे।

 
शाहूजी के सम्मान से खुश होकर कुर्मियों ने किया बसपा प्रत्याशी उमर खान का जोरदार स्वागत
फर्रुखाबाद विधानसभा प्रत्याशी मो० उमर खान ने लाख्मियापुर, धर्मपुर कटरी नारायनपुर और आवास विकास में सघन जनसम्पर्क कर जनता से वोट मांगे| महेंद्र कटियार, मनोज अग्रवाल, प्रताप नारायण, सुन्दर गुप्ता, युनुस, युसूफ और मो० गुलजार के साथ घर घर वोट माग कर क्षेत्र के विकास का वादा किया| नारायनपुर में महेंद्र कटियार भत्ते वालो के नेतृत्व में कुर्मियों ने बसपा प्रत्याशी का जोरदार स्वागत यह कह कर किया कि बसपा की सरकार में ही कुर्मियो को सबसे अधिक सम्मान मिला है|