फर्रुखाबादः जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 कौशल किशोर पर खुलेआम बसपा के पक्ष में कार्य करने व शिक्षकों को प्रलोभन एवं धमकी देकर बसपा के पक्ष में काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इस आशय की शिकायत प्राप्त होने के बाद जिला प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जांच में कुछ आरोपों की पुष्टि भी हो गयी है।
एक विभागीय शिक्षक नेता की ओर से मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजी गयी शिकायत में कहा गया है कि जनपद फर्रुखाबाद में तैनात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 कौशल किशोर द्वारा आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा विधानसभा चुनाव व्यवस्था में उनको पांच-पांच महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गयीं हैं इसके बावजूद वह क्षेत्र में घूम-घूम कर बसपा के पक्ष में काम करने के लिए शिक्षकों को प्रलोभन एवं धमकी देकर मजबूर कर रहे हैं।
विदित है कि बीएसए की ड्यूटी मतदान कार्मिक, मतपत्र छपाई, प्रशिक्षण व्यवस्था व जोनल मजिस्ट्रेट जैसे महत्वपूर्ण कामों में लगायी गयी है। इसके बावजूद वह निरीक्षण के नाम पर लगातार अपने निजी वाहन से विद्यालयों के दौरे कर रहे हैं। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि वह शिक्षकों पर बसपा को वोट देने एवं प्रचार करने का दबाव बना रहे हैं। इसके लिए वह शिक्षकों को भवन निर्माण प्रभारी बनाने जैसे प्रलोभन दे रहे हैं और न मानने वालों को स्थानांतरण व प्रशासनिक कार्यवाही की धमकी दे रहे हैं।
शिकायत के साथ उन भवन प्रभारियों की सूची भी संलग्न की गयी है जिनको नियम विरुद्व ढंग से एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक में भवन प्रभारी बना दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में मतदान कर्मियों के तौर पर सर्वाधिक ड्यूटी बेसिक शिक्षकों की ही लगायी गयी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से आयी शिकायत के आधार पर जिला प्रशासन ने प्रकरण की जांच प्रारंभ कर दी है। प्रशासनिक सूत्रों की माने तो जांच अधिकारी ने शिकायत के कई बिन्दुओं की दस्तावेजी पुष्टि भी कर दी है। जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को अग्रसारित कर दिये जाने की सूचना है।
शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी डा0 बी एल अग्रवाल ने बताया कि शिकायत के सम्बंध में निस्तारण की सूचना अभी प्राप्त नहीं हुई है। निस्तारण आख्या प्राप्त होने के उपरांत मुख्य निर्वाचन अधिकारी को तद्नुसार सूचित कर दिया जायेगा।