अन्याय और भ्रष्टाचार को जड़ से मिटा देंगे: डा0 अनुपम दुबे
फर्रुखाबाद: सदर विधानसभा क्षेत्र से बार एसोसिएशन समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डा0 अनुपम दुबे ने आज बीबीगंज, बजरिया आदि क्षेत्रों में सघन जनसम्पर्क किया तथा चुनाव चिन्हं टेलीफोन पर बटन दबाकर अपना अमूल्य मत रूपी आशीर्वाद देने की अपील की।
इस दौरान डा0 अनुपम दुबे का जगह-जगह पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। जनसम्पर्क के दौरान डा0 अनुपम दुबे ने मतदाताओं से अपील की कि आप सभी इस चुनाव रूपी हवन में अपनी वोट रूपी आहुति देकर मुझको अपना आशीर्वाद प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि वे अन्याय और भ्रष्टाचार को जड़ से मिटा देंगें तथा अपने विधानसभा क्षेत्र में ही नहीं वरन पूरे प्रदेश में अपनी विधानसभा फर्रुखाबाद को सर्वोपरि देखना चाहते हैं। अन्य प्रत्याशी आपको अनेक प्रकार के प्रलोभन देंगे लेकिन वे फिर पांच वर्ष तक आपको मुहं नहीं दिखायेंगे न ही आपकी समस्याओं का निराकरण करेंगे। मेरा निवेदन है कि आप ऐसे लोगों से सावधान रहें।
जनसम्पर्क के दौरान आदेश गुप्ता, राम जी मिश्रा सभासद, अनिल शाक्य सभासद, मनोज गुप्ता, गौरव गुप्ता, मिर्जा खां, महमूद अली, पप्पू खान, जैदी भाई, राजू खान, उमेश जाटव, बृजेश राठौर, भजनलाल शाक्य, विनोद जाटव, पिंकी मिश्रा, सुनील गांधी, दुलारे, नारद, नब्बी, पप्पू, रूपकिशोेर, के के यादव, बिलाल खां, दानिश अंसारी आदि समर्थक भारी संख्या में मौजूद रहे।
वरिष्ठ नागरिकों को मिलेंगी समस्त सुविधायें: मोहन अग्रवाल
सदर विधानसभा क्षेत्र से जनक्रांति पार्टी के लोकप्रिय प्रत्याशी मोहन अग्रवाल ने आज विधानसभा क्षेत्र के नगला चंदेला, कादरीगेट, आकलगंज, बिर्राबाग, शांति नगर, पजाबा में जनसम्पर्क किया।
मोहन अग्रवाल का कादरीगेट में फूल मालाओं से जोरदार स्वागत कर नारेबाजी की। श्री अग्रवाल ने जनसम्पर्क के दौरान बुजुर्गों से पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
उन्हांेने जनता को विश्वास दिलाया कि अगर वह विधायक बने तो सर्वप्रथम वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली समस्त सुविधाओं को उपलब्ध करवायेंगे। किसी भी नागरिक के साथ उत्पीड़न व भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत में बर्दास्त नहीं किया जायेगा।
इस मौके पर श्री अग्रवाल के साथ सत्येन्द्र राजपूत, गौरव राठौर, अनिल गुप्ता, अमित गुप्ता, हेतराम राजपूत, मोनू गुप्ता, ग्रीशचन्द्र गुप्ता सहित सैकड़ों समर्थक साथ रहे।
जनक्रांति पार्टी के प्रत्याशी मोहन अग्रवाल की पत्नी मुदिता अग्रवाल अपनी ननद अंकिता अग्रवाल व जीजा दीपक अग्रवाल के साथ शहर के मोहल्ला बढ़पुर, आवास विकास कालोनी आदि में सघन जनसम्पर्क किया। उनके साथ बड़ी बहन इंदू गर्ग ने भी लोगों से हाथ जोड़कर वोट मांगे। बुजुर्ग महिलाओं ने मुदिता अग्रवाल को जीत का आशीर्वाद दिया।
इस दौरान पूर्व मिस फर्रुखाबाद स्वाती भारद्धाज, मिस फर्रुखाबाद निहारिका पटेल सहित कई महिलायें साथ रहीं।
मतदाता किसी का बधुआ मजदूर नहीं- शिवेंद्र विक्रम सिंह परमार
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार- राष्ट्रीय लोकमंच के सदर से प्रत्याशी शिवेंद्र विक्रम सिंह उर्फ़ बंटी परमार ने सोमवार को बाबरपुर, उजायण नगला, टीका के नगला, बारों, नगला बंजारा, नया नगला, भूपत नगला, अर्रा पहाडपुर सहित दर्जन भर गाँव में घर घर जाकर सघन जनसम्पर्क करके मतदाताओ से अधिक से अधिक समर्थन, आशीर्वाद व् वोट देने की अपील की|
उन्होंने लोगो को व्यक्तिवादी राजनीती से उठकर विकासवादी राजनीति करने की सलाह दी| उन्होंने कहा कि मतदाता किसी का बंधुआ मजदूर नहीं है| इस दौरान अवधेश शाक्य पंचम शाक्य सुरेश चन्द्र शाक्य राजू चौहान टीटू परमार बेबी चौहान आशीष गुप्ता सतीश जातव दीपक माथुर सचिन भरद्वाज आयुष पुरवार आदि साथ रहे|