जन सम्पर्क कार्नर- न काहू से दोस्ती न काहू से बैर

Uncategorized

भाजपा सरकार बनी तो पिछड़ा वर्ग का आरक्षण नहीं कटेगाः मेजर
फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी के सदर क्षेत्र से प्रत्याशी मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी का आज जन सम्पर्क के दौरान जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ। मेजर समर्थकों का हौसला देखकर गदगद हो गये।

मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी आज कई गांवों में सम्पर्क करने पहुुंचे। जहां मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने कहा कि उनका मेन उद्देश्य अपने पिता स्व0 ब्रहृमदत्त द्विवेदी के अधूरे सपनों को पूरा करना है। स्व0 ब्रहृमदत्त द्विवेदी का मुख्य उद्देश्य था कि उनके रहते किसी भी व्यक्ति के साथ कोई अनैतिक व्यवहार न हो और हर व्यक्ति सरकार द्वारा मिल रहीं योजनाओं का सही लाभ ले सके। मैं अगर सत्ता में आया तो गरीबों के हक की लड़ाई मेरा मूल उद्देश्य होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने पर मेजर नहीं वल्कि फर्रुखाबाद की जनता ही विधायक होगी और जनता के दिशा निर्देशन में ही मैं पूरे पांच साल सेवा करता रहूंगा।

इस दौरान भाजपा नेता रामचन्द्र कुशवाह ने कहा कि पिछड़ों का हित केवल भारतीय जनता पार्टी में ही सुरक्षित है। इस बार सभी को एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी को ही जिताना चाहिए।
इस दौरान मेजर अपने काफिले के साथ गांव अमेठी कोहना पहुंचे तो राजेन्द्र सिंह कुशवाह, राजाबाबू, कामता प्रसाद, बेचेलाल कुशवाह, हरेराम कुशवाह, सुरेन्द्र अग्निहोत्री, रामविलास, शिशुपाल सिंह, शिवरतन कुशवाह, अजीत कुशवाह, रंजीत कुशवाह, रामविलास आदि ने मेजर का जोरदार स्वागत किया।
अमेठी जदीद में भी मेजर का दाताराम, रमेश, राजेश, ओमप्रकाश, मुन्ना, महेश शर्मा, श्यामबाबू, अशोक वर्मा, रिंकू जयवीर आदि ने फूल मालाओं से स्वागत कर जीत का भरोसा दिलाया।
खानपुर, चांदपुर, नीवलपुर में बृजेश शाक्य, मेवाराम, वरिष्ठ नेता रामचन्द्र कुशवाह, नगर अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा, जिला पंचायत सदस्य राहुल कुशवाह, प्रदीप सक्सेना, नगर अध्यक्ष अशोक वर्मा, मण्डल महामंत्री रामदास गुप्ता, सुनील बाजपेयी आदि ने भी सुनीलदत्त द्विवेदी के पक्ष में वोट देने की लोगों से अपील की।
वहीं भाजपा नेता गयासिंह ने बरौन सहित आधा दर्जन गांवों का दौरा कर मेजर के पक्ष में वोट मांगे।
मेजर की पत्नी ने जनसम्पर्क कर खिलाया कमल
जहां एक तरफ मेजर सुनीलदत्त अपने समर्थकों के साथ जनसम्पर्क कर रहे थे वहीं मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी की पत्नी श्रीमती अनीता द्विवेदी ने करीब दो दर्जन महिलाओं के साथ शहर में जनसम्पर्क किया। इस दौरान उनके साथ नीलम मिश्रा, रेखा शुक्ला, गोपी उर्फ राधेराधे, कुसुम मिश्रा, सुमन पाल, गीता शाक्य, नीलम चौहान, उमा गुप्ता आदि ने मोहल्ला रस्तोगी, चिंतामणि, महावीरगंज, मठियादेवी, जोगराज स्ट्रीट, सिकत्तरबाग आदि में मेजर के समर्थन में कमल खिलाया।