यूपी की सीएम मायावती के करीबी और शऱाब व्यवसायी पौंटी चड्ढ़ा के नोएडा माल के बेसमेट में रखे 1 तिजोरी से आयकर विभाग ने 200 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। हालांकि यह केवल अनुमानित आंकड़ा है क्योंकि कयास लगाया जा रहा है कि यह रकम और ज्यादा हो सकती है।
सूत्रों ने बताया कि पौंटी ने कई अन्य जगहों पर भी अपने बेसमेंट बना रखे हैं औऱ उन्हीं बेसमेंटों में करीब 11 तिजोरियां मौजूद हैं। यदि इस तरह से यह आंकड़ा लगाया जाय तो यह रकम 2000 करोड़ से भी ऊपर बैठती है। एक हाथ का पौंटी चडढ़ा का पूरे उत्तर भारत में शराब व्यवसाय पर कब्जा है। विदेशी कंपनियों को वह अपनी अंगुली पर नचाता है। शराब किस कीमत में बिकेगी, कितने की बिकेगी सब चडढ़ा ही तय करता है। इसलिए इसके बारे में यह कहा जाए कि यह उत्तर भारत का लिकरकिंग है तो गलत नहीं होगा।
गौरतलब है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नोएडा के सेंटर स्टेज मॉल से बुधवार को छापेमारी की थी। इस छापेमारी में मिले तिजोरी को गैस कटर से काटा गया। जिससे यह माल बरामद हुआ। विभाग ने चड्ढा को नोटिस जारी किया है।
इनकम टैक्स विभाग ने टैक्स चोरी की शिकायतों के बाद बुधवार दोपहर दिल्ली और यूपी में चड्ढा के ठिकानों पर छापे मारे। मुरादाबाद में सिविल लाइंस स्थित चड्ढा का घर और दफ्तर खंगाला गया। पूरी कार्रवाई दिल्ली से आए आयकर के दो अफसरों की देखरेख में हुई। सीआरपीएफ की टुकड़ी भी दिल्ली से ही भेजी गई। शाम को इनकम टैक्स अफसरों ने पोंटी के भतीजे गोविंद को पूछताछ के लिए अपनी कस्टडी में ले लिया। गोविंद के पिता व पोंटी के चचेरे भाई गुरजीत सिंह चड्ढा उर्फ टीटू का दिल्ली रोड पर बार का कारोबार है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इन छापों में सबसे बड़ी कामयाबी नोएडा में मिली। चड्ढा के सेंटर स्टेज मॉल के बेसमेंट में एक तिजोरी में 200 करोड़ रुपये बरामद किए गए। इस कैश का ब्योरा इकट्ठा किया जा रहा है। उधर, इस छापों और कैश की बरामदगी पर पर टिप्पणी के लिए चड्ढा की ओर से कोई उपलब्ध नहीं हो सका।