दिग्गजों की ताल पर ठोकी सोनिया ने ताली

Uncategorized

फर्रुखाबादः विधानसभा क्षेत्र अमृतपुर से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल करने पहुंचीं पूर्व प्रधान सोनिया किन्नर को लोग देखते ही रह गये। सोनिया ने ताली पीटते हुए कहा कि अभी तक किसी भी नेता ने अमृतपुर का विकास नहीं कराया है।

16 श्रंगार कर नामांकन के लिए सोनियां किन्नर पूर्व प्रधान ग्राम भोजपुर जब कचहरी परिसर में ताली पीटते हुए नामांकन करने पहुंची तो उसको देखने वालों की भीड़ लग गयी। अन्य प्रत्याशियों के साथ आये समर्थक भी अपने प्रत्याशी को छोड़कर सोनिया को देखने के लिए छटपटा रहे थे।
सोनिया ने कहा कि मैं अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी दिग्गज प्रत्याशियों के लिए ताल और ताली दोनो ठोक रही हूं। विकास के नाम पर अभी तक अमृतपुर में कार्य न के बराबर हुआ है। न ही गलियां हैं न स्वास्थ्य सेवायें अच्छी हैं, न बिजली की उचित व्यवस्था है, स्कूलों का भी हाल जर्जर है। अगर मैं विधायक बन गयी तो सरकार द्वारा जनता के विकास के लिए दिया गया पैसा उसी में खर्च कर दूंगी। क्योंकि मेरे पास कोई परिवार नहीं है। जिसके लिए मैं पैसा बचाऊंगी। क्षेत्र की जनता ही मेरा परिवार होगा।
सोनिया ने कहा कि उसकी जीत पक्की है। अमृतपुर का क्षेत्र की जनता मेरा समर्थन कर रही है।