:पंडित ने मुहूर्त खराब बताया तो जितेन्द्र ने तारीख बढ़ाई:
फर्रुखाबादः जनक्रांति पार्टी के मोहन अग्रवाल, मुकेश राजपूत, पवन गौतम ने आज विधानसभा चुनाव के लिये अपना पर्चा दाखिल कर दिया। लेकिन अमृतपुर से प्रत्याशी डा0 जितेन्द्र यादव ने मुहूर्त अच्छा न देख नामांकन की तारीख बढ़ा दी।
दोपहर बाद जनक्रांति पार्टी के सदर प्रत्याशी मोहन अग्रवाल, भोजपुर विधानसभा से मुकेश राजपूत व कायमगंज से पवन गौतम ने पर्चा दाखिल कर दिया। इस दौरान भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे। तीनो नेताओं ने बताया कि भ्रष्टाचार ही उनका मुख्य मुद्दा रहेगा। मुकेश राजपूत ने विधायक बनने पर शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि अगर वह विधायक बने तो नकल रुकवाना उनकी प्राथमिकता होगी। मोहन अग्रवाल ने कहा कि उनके विधायक बनने पर युवाओं को विशेष प्राथमिकता दी जायेगी। पवन गौतम ने कहा कि पूर्व में रही बसपा सरकार ने कायमगंज में विकास नहीं वल्कि विनाश किया है।
वहीं जनक्रांति पार्टी से अमृतपुर प्रत्याशी डा0 जितेन्द्र यादव भी पर्चा भरने आये मगर तब तक पण्डित द्वारा बताये गये मुहूर्त का समय निकल जाने से वह अपना नामांकन नहीं करा पाये। डा0 जितेन्द्र अब 30 जनवरी दिन सोमवार को अपना नामांकन करेंगे।
इस दौरान जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कटियार, राघवेन्द्र राजपूत, संदेश राजपूत आदि के अलावा भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।