फर्रुखाबाद: अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी महावीर राजपूत की ओर से शुक्रवार को दाखिल नामांकन पत्र के साथ संलग्न शपथ पत्रों के अनुसार उन पर भी एक अपराधिक मुकदमा दर्ज है।
महावीर राजपूत विकास खंड बढ़पुर की पूर्व ब्लाक प्रमुख कोकिला देवी के पुत्र हैं। उनपर कोतवाली फर्रुखाबाद के अंतर्गत अपराध संख्या 1261/2006 में धारा 353, 332, 504, 506 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत है। मजे की बात है कि इस न्यायालय में विचारधीन मुकदमे की तारीख 19 फरवरी है, परंतु अब मतदान के कारण अवकाश के चलते शायद तारीख आगे बढ़ जायेगी। संपत्ति के विवरण के विषय में दिये गये शपथ पत्र के अनुसार महावीर राजपूत के पास कुल 50 हजार रुपये नगद व एक लाख 90 हजार रूपये की एफडी है।
कक्षा 9 पास महावीर ने अपनी घोषणा में अपने विरुद्ध दर्ज एफआईआर संख्या 1261/2066 का उल्लेख किया जिसमें उनपर मारपीट के मामले में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। उन्होंने अपने शपथपत्र में 32 लाख 39 हजार 931 की चल व् 70 हजार की अचल सम्पत्ति बताई है| महावीर बी एल ट्रैक्टर एजेंसी चलाते है और दो भत्तो में पार्टनर भी है| आलू आढ़त की साझीदारी महावीर ने नहीं बताई है| वर्ष 2010-11 की आयकर विवरणी में महावीर ने अपनी आय 3 लाख 30 हजार ही बताई है| विवरण के अनुसार उनके पास 50 हजार रुपये नगद व एक लाख 90 हजार रुपये की विभिन्न बैंकों में एफडी है। उनके पास अचल संपत्ति के नाम पर 70 हजार रुपये की कीमत का एक भूखंड है। एनएसएस व बीमा कंपनियों में उनका निवेश लगभग एक लाख दस हजार रुपये है। व्यापारिक निवेष के नाम पर भैयालाल ईंट भट्टे में उनकी 3 लाख 88 हजार 458 रुपये, कोकिला देवी ईंट उद्योग में 3 लाख 41 हजार 512 रुपये व बीएल टैक्टर्स एजेंसी में 8 लाख 66 हजार 761 रुपये की भागी दारी है। वाहन के नाम पर उनके पास 9.87 लाख रुपये की एक सफारी व 2 लाख 11 हजार कीमत की मारुति कार है। उनके व उनकी पत्नी के पास साढ़े चार लाख रुपये के जेवरात है। कुल संपत्ति का मूल्य 32 लाख 39 हजार 931 रुपये दर्शायी गयी है। अचल संपत्ति के नाम पर उन्होंने मात्र 70 हजार रुपये का भूखंड दर्शाया है।