फर्रुखाबादः विधानसभा चुनाव में जनक्रांति पार्टी के सदर प्रत्याशी मोहन अग्रवाल ने आज अपने भारी समर्थकों के साथ शहर के मोहल्ला खतराना में जनसम्पर्क कर वोट मांगे। लोगों ने उन्हें वोट देकर जीत दिलाने का भरोसा दिलाया।
मोहन अग्रवाल खतराना मोहल्ले में पहुंचते ही समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया व जमकर नारेबाजी की। मोहन ने बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया व मोहल्ले वासियों से मोहन ने कहा कि अगर वह विधायक बने तो किसी भी गरीब का उत्पीड़न नहीं होने देंगे व आम जनता की समस्या का समाधान करने के लिए कभी पीछे नहीं हटेंगे। जिस किसी को कोई समस्या होती है तो उनके दरबाजे हर समय खुले हैं।
इस दौरान डा0 मनोज मेहरोत्रा, नगर अध्यक्ष जनक्रांति पार्टी राघवेन्द्र राजपूत, संजय मेहरोत्रा, अन्नू अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, अनुज टन्डन, लाल जी टन्डन, पवन मेहरोत्रा, अतुल मेहरोत्रा, मनीष कपूर, गुंजन रस्तोगी, राहुल जैन, राम जी कपूर, दीपक कपूर, आशू टन्डन आदि भारी मात्रा में जनसमूह मौजूद रहा।
उर्मिला राजपूत ने नागेन्द्र शाक्य के साथ किया जनसम्पर्क
फर्रुखाबादः सदर विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी उर्मिला राजपूत ने आज दर्जनों महिला व पुरुष समर्थकों के साथ आधा दर्जन से अधिक मोहल्लों में जन सम्पर्क कर वोट मांगे।
नगर के मोहल्ला बिरिया नगला, सेन्ट्रल जेल, अमेठी कोहना, अमेठी जदीद, बिर्रा बाग आदि मोहल्लों समर्थकों द्वारा स्वागत व वोट देने के आश्वासन से उत्साहित उर्मिला राजपूत ने महिलाओं से मिलकर उनके पक्ष में वोट करने की अपील की और आश्वासन दिया कि महिलायें अपनी समस्याओं के लिए कभी भी उन्हें बता सकतीं है। उनकी सेवा के लिए उनके दरबाजे हमेशा खुले रहेंगे।
बसपा से सपा में शामिल हुए नागेन्द्र शाक्य जन सम्पर्क के दौरान बराबर उर्मिला के साथ उनके पक्ष में वोट करने की लोगों से अपील करते रहे। उन्होंने लोगों से कहा कि 19 फरवरी को मतदान से पूर्व काफी सोच समझ कर वोट करें। किसी तरीके के बहकावे, प्रलोभन में आकर गलत प्रत्याशी को विधानसभा भेजने की एक बार पुनः गलती न करें। नागेन्द्र सिंह के साथ नाहर सिंह शाक्य ने भी लोगों से वोट मांगे और सदर सीट से उर्मिला राजपूत को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।