फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद की चारों विधानसभा क्षेत्रों के बसपा प्रत्याशी 27 जनवरी को के साथ अपने नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव व कानपुर-आगरा मंडलों के जोनल कोआर्डीनेटर वीरसिंह व अजय भारतीय ने जनपद फर्रुखाबाद व कन्नौज के सभी पार्टी प्रत्याशियों एवं संगठन पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया। बसपा के जिला उपाध्यक्ष चंद्रेश राजपूत ने बताया कि फर्रुखाबाद सदर, भोजपुर, अमृतपुर एवं सुरक्षित सीट कायमगंज समेत चारों प्रत्याशी एक साथ 27 जनवरी को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी मुखिया मुख्यमंत्री मायावती ने सादगी से नामांकन पत्र भरने का आदेश दिया है। प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह अधिकार पत्र भी उपलब्ध करा दिये गए। मालूम हो कि बसपा के चारों प्रत्याशी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
वही दूसरी तरफ बीएसपी से निष्कासित नागेन्द्र शाक्य के साथ आज उर्मिला राजपूत ने गाँव-गाँव जाकर जनसंपर्क किया जहाँ लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली व गाँव के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत के साथ उनका समर्थन किया|
आज सुबह तकरीबन दस बजे उर्मिला राजपूत व बीएसपी के निष्कासित प्रत्याशी नागेन्द्र शाक्य व अपने समर्थको के साथ ग्राम रायपुर, अर्रापहाडपुर, राजपुर, महमदपुर सहज व एक दर्जन गाँव में जाकर जनसंपर्क किया| गाँव में घुसते ही गाँव के लोगों ने उनका उत्साह बढाया| इस जनसंपर्क के दौरान गाँव के प्रधान व महिलाए भी साथ मिलकर उर्मिला राजपूत के लिए जोरदार नारेबाजी की|
उर्मिला राजपूत कल शाम चार बजे से बिर्राबाग व गंगानगर कालोनी में जनसंपर्क करेंगी व 30 तारीक को अपना नामांकन करेंगी|
निर्दालिये सदर प्रत्यशी विजय सिंह अपने समर्थको के साथ जनसंपर्क किया| कल पैदल यात्रा कर खटकपूरा में जनसंपर्क कर वोट मांगेंगे| फिलहाल उन्होंने ने अभी तक अपनी नामांकन तारीक तय नही की है| सभी प्रत्यशी अब मुस्लिम मतदाताओ को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए जी जान लगा रहे है| अब ये तो वक़्त ही बताएगा की मुस्लिम मतदाता किसको अपना मत देकर विधानसभा भेजेगा|