जनसम्पर्क कार्नर- न काहू से दोस्ती न काहू से बैर

Uncategorized

फर्रुखाबादः निर्दलीय प्रत्याशी अनुपम दुबे ने भूसामण्डी, ग्वालटोली, हाथीखाना आदि मोहल्लों में जनसम्पर्क कर अपने समर्थन में वोट मांगे।
अनुपम के प्रचार की जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक डॉक्टर दुबे ने जनता से कहा कि आपका आशीर्वाद के बिना मेरा चुनाव जीतना संभव नहीं है। जिस पर लोगों ने अनुपम के समर्थन का भरोसा दिलाया। मोहल्ला हथिखाना में पुष्प वर्षा भी की गयी| उन्होंने कहा कि वे अन्य नेताओ की तरह कोरे वादे नहीं करते, मौका मिला तो पूरा करके भी दिखायेंगे| अनुपम के प्रचार के लिए राजू शुक्ल, गुड्डू खान, सोहेल फारुकी, टप्पू भाई, जाकिर भाई, जौहर आलम, सिराज खान, टिल्लू कटियार ने जमकर जनसम्पर्क भी किया|

कांग्रेस प्रत्याशी लुईस खुर्शीद ने सदर विधानसभा में फतेहगढ़ नगर क्षेत्र में समर्थको के साथ सघन जनसम्पर्क किया| फर्रुखाबाद की बहू होने के नाते लुईस को बुजुर्गो का आशीर्वाद भी मिला| लुईस ने अपने लिए वोट माग अधिक अधिक वोटो से जिताने की अपील की| लुईस ने भूख लगने पर अमरुद खरीद कर खाए और अमरुद बेचने वाले से भी वोट माँगा|