मुजफ्फरनगर के खतौली में अमर सिंह की पार्टी लोकमंच के लोगों ने एक महिला नेता की पिटाई कर दी। गौरतलब है कि महिला को अमर सिंह की पार्टी ने पहले टिकट देने का ऐलान कर दिया और बाद में महिला का नाम दावेदारी से हटा दिया गया। महिला ने जब विरोध दर्ज कराना चाहा तो महिला की पिटाई की गई। महिला की पिटाई जब की गई तब अमर सिंह मौके पर भाषण दे रहे थे। महिला का नाम मेहराज जहां है। पुलिस ने शिकायत के बाद राष्ट्रीय लोकमंच पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
अमर सिंह की रैली में जब महिला मंच की तरफ विरोध जताने के लिए बढ़ी तो राष्ट्रीय लोकमंच के कार्यकर्ताओं ने उसके साथ मार पिटाई शुरू कर दी। पहले भीड़ में इस महिला के साथ धक्का-मुक्की शुरू हुई, इसके बाद भीड़ से कई लोग इस महिला पर टूट पड़े।
गौरतलब है कि अमर सिंह की पार्टी राष्ट्रीय लोकमंच ने पहले इसे मुजफ्फरनगर की सदर सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया लेकिन बाद में इसकी टिकट कट गई। ऐसे में महिला नाराज थी। मेहराज के साथ रैली में ज्यादती हो रही थी तब अमर सिंह भाषण देने में व्यस्त थे।
मेराज जहां का कहना है कि उन्हें खेतों में एक किलोमीटर तक दौड़ाकर पीटा गया। मेराज जहां ने एसएसपी से मुलाकात कर चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। अमर सिंह से जब इस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि किसी महिला नेता को पीटा गया है।