मतदान केन्द्रों के बाहर नही लगेंगे प्रत्याशियों के बस्ते

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विधान सभा चुनाव के मद्देनजर मतदान केन्द्रों के बाहर प्रत्याशियों के बस्ते लगना संभव नही हो सकेगा| इस बात को जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुबे ने निर्वाचन प्रशिक्षण के बाद कही|

जिलाधिकारी आज डीएन डिग्री कालेज एवं राजकीय बालिका इंटर कालेज में प्रथम मतदान अधिकारियो को दिए जा रहे| निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरिक्षण करने के दौरान कही| उन्होंने कहा कि इस बार मतदेय स्थल के बाहर किसी भी प्रत्यशी का बस्ता लगने नही दिया जायेगा| बीएलओ जो पर्ची मतदाता को देगा उसी पर्ची से वह वोट दाल सकेगा| उन्होंने कहा फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र के अलावा निर्वाचन आयोग ने और विकल्प भी दिए है| अगर कोई मतदाता निर्धारित पहचान पत्र लेकर वोट डालने आता है तो संतुष्ट होने के बाद ही उसे वोट डालने दे|

जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुबे ने कहा कि आज जो प्रथम मतदान अधिकारी अनुपस्थित है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जाएगी|