फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुबे ने ईवीएम प्रशिक्षण में गैर हाजिर रहने वाले 20 पीठासीन अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
सोमवार को राजकीय बालिका इंटरकालेज और डीएन डिग्री कालेज में हुए प्रथम चक्र के प्रशिक्षण में 20 पीठासीन अधिकारी गैर हाजिर रहे। गैर हाजिर रहने वालों में सुरेश कुमार प्रधानाध्यापक उनासी, गिरजाशंकर प्रवक्ता म्यूनिस्पिल इंटर कालेज, सुरेशचंद्र सहायक अध्यापक मेजर एसडी सिंह कालेज मोहम्मदाबाद, धर्मेद्र सिंह प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय गुलबाज नगर, राजेश कुमार प्रधानाध्यापक अलापुर, राजीव गुप्ता सहायक अध्यापक नेहरूपुर खार, कालीचरन प्रधानाध्यापक कनकापुर, अमित वर्मा सहायक पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुइयांखेड़ा वजीर आलम खां, विष्णुदयाल प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय अचानकपुर, महेंद्र सिंह यादव प्रधानाध्यापक कुबेरपुरघाट, सुधाकर चतुर्वेदी प्रवक्ता के रस्तोगी इंटर कालेज, कदम सिंह राजपूत प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय नकटपुर मोहम्मदाबाद, वीरेंद्र प्रताप सिंह सहायक अध्यापक भड़ौसा, तीर्थ बिहारी दीक्षित सहायक अध्यापक स्वामी रामानंद इंटर कालेज फर्रुखाबाद, अवनीश कुमार यादव प्रधानाध्यापक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पतौंजा, संतोष कुमार प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय चिलसरी शमसाबाद, प्रदीप कुमार पाल सहायक अध्यापक कान्धेमई, विद्याराम प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर अगू, जितेंद्र सिंह प्रधानाध्यापक जराऊ नवाबगंज और मनोज कुमार यादव प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय हाईपुर बेग शामिल हैं। इनको चुनाव में विभिन्न पोलिंग बूथों का पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। ईवीएम प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने इनके विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।