अनुराग को प्रचार में बसपा की नीतियों का सहारा

Uncategorized

कम्पिल(फर्रुखाबाद) :बसपा प्रत्याषी अनुराग सिंह जाटव ने कम्पिल क्षेत्र में बाजार व नगर में लोंगों से जनसम्पर्क किया। अनुराग सिंह ने आज अपने समर्थको के साथ मिलकर बसपा सरकार की नीतियॉं व रीतियों बताई। इस मौके खुषहाल मियॉं, बिलाल खॉं, शादाब खॉं उर्फ गुडडू, नोहिल खान. जुबैर खान उर्फ रिन्कू, पुन्नू, रिजवान खान, अफसार खॉं, मो0 आमिर,रशीद खान, इन्तजार खान, बब्लू खान, जुग्गन अली, अजीत राजपूत, मकरन्द शाक्य आदि लोंगों ने कम्पिल क्षेत्र में जनसम्पर्क कर बसपा सरकार की नीतियॉं व रीतियों को गिनाते हुए बसपा प्रत्याशी अनुराग सिंह के लिए वोट मॉंगे।