बिना पास के दौड़ रहे दो प्रचार वाहन सीज

Uncategorized

फर्रूखाबाद:  विधान सभा चुनाव में बिना वाहन पास या अनुमति के चल रहे प्रचार वाहनों की धड़पकड़ का अभियान तेज हो गया है। बुधवार को उड़दस्तों ने कमालगंज व फतेहगढ़ कोतवाली में दो प्रचार वाहन सीज किये गये। इनमें से एक वाहन जनक्रांति पार्टी  व दूसरा राष्ट्रीय लोकमंच का है। लोक मंच के प्रचार वाहन के पास तो गाड़ी के कागज तक नहीं मिलें।

निवर्वाचन आयोग के सख्त रवैये के चलते जिला प्रशासन ने तेजी दिखानी शुरू कर दी है। बुधवार को भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के लिये नायब तहसीलदार अब्दुल हलीम के नेतृत्व में गठित उड़न दस्ते ने दो प्रचार वाहनों को बिना अनुमति प्रचार करते पकड़ कर सीज कर दिया। जंक्राति पार्टी के स्टिकर लगी एक बिना नंबर की  नैनो कार को कोतवाली फतेहगढ़ में खड़ा कराया गया है। जबकि राष्ट्रीय लोकमंच के प्रत्याशी हरगोविंद सिंह यादव के प्रचार में लगी एक काली बुलैरो जीप संख्या यूपी 76 एफ. 6609  गंगा गली कमालगंज से पकड़ा गया। ड्राइवर के पास गाड़ी के कागज तक नहीं निकले। पूछतांछ के दौरान ही ड्राइवर दुर्गेश राठौर अधिकारियों को गच्चा देकर फरार हो गया।