बीएलओ के मानदेय के 13 लाख तहसीलदारों को अवमुक्त

Uncategorized

फर्रुखाबादः मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लगे बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) के मानदेय की दूसरी किस्त के 12 लाख 97 हजार रुपये सम्बंधित तहसीलों के तहसीलदारों को हस्तांतरित कर दिये गये हैं। यह धनराशि सम्बंधित बीएलओ के बैंक खातों में सीधे हस्तानांतरित की जायेगी।
मजे की बात है कि कई स्थानों से अभी पहली किस्त की धनराशि तक बीएलओ को न दिये जाने की शिकायतें आ रही हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकेश्वर ने बताया कि जनपद में तैनात समस्त 1297 बूथ लेविल अधिकारियों के मानदेय भुगतान की दूसरी किस्त अवमुक्त कर दी गयी है।

विदित है कि प्रति बीएलओ 1800 रुपये का भुगतान किया जाना है, इसमें से 800 रुपये की प्रथम किस्त पूर्व में ही अवमुक्त की जा चुकी है। इस धनराशि का नगद भुगतान होना था सो यह धनराशि सम्बंधित तहसीलदारों को उपलब्ध करा दी गयी थी। अब दूसरी किस्त भी प्राप्त हो गयी है। यह धनराशि 1000 रुपये प्रति की दर से बीएलओ के खाते में हस्तानांतरित की जानी है। धनराशि तहसीलदारों को अवमुक्त कर दी गयी है। तहसीलदार सदर को 6 लाख 96 हजार, तहसीलदार कायमगंज को 4 लाख 70 हजार व तहसीलदार अमृतपुर को एक लाख 39 हजार की धनराशि अवमुक्त की गयी है। तहसीलदारों को निर्देश दे दिये गये हैं कि वह इस धनराशि को अविलम्ब सम्बंधित बीएलओ के खातों में एक हजार प्रति की दर से हस्तानांतरित कर दें। जिन बीएलओ ने अभी तक अपनी बैंक खाता संख्या तहसील पर उपलब्ध नहीं करायी है, वह अपनी खाता संख्या तहसील में उपलब्ध करा सकते हैं।

मजे की बात है कि एक ओर प्रशासन की ओर से जहां दूसरी किस्त अवमुक्त किये जाने की बात कही जा रही है वहीं कई बूथ स्तरीय अधिकारी अभी तक पहली किस्त तक न मिल पाने की शिकायतें कर रहे हैं।

अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकेश्वर ने इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर बताया कि इस प्रकार की कोई शिकायत मिलती है तो सम्बंधित के विरुद्व कार्यवाही की जायेगी।