फर्रुखाबादः शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अमेठी जदीद निवासी दलित पिंकू उर्फ विमलेश पुत्र मुन्शीलाल की नवविवाहिता पत्नी रेखा ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतका के पति विमलेश ने बताया कि घटियाघाट गल्ला मण्डी में उसकी परचून की दुकान है। घर में पिता मुन्शीलाल कठेरिया व भाई राजीव, सुनील व सुनील की पत्नी जायो, बबलू व उसकी पत्नी अनीता सभी लोग घटियाघाट स्थित दुर्वासा आश्रम पर चले गये। पिंकू उर्फ विमलेश व उसकी पत्नी रेखा ही घर पर थे। विमलेश के अनुसार खाना खाने के बाद हम क्रिकेट मैच देखने चले गये। घर पर अब सिर्फ रेखा ही बची थी। रेखा ने छत पर जाकर एक लकड़ी के बल्ले में दुपट्टा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। विमलेश ने बताया कि उसकी शादी जिला हरदोई के थाना पाली के ग्राम पाण्डेयपुर से तकरीबन 6 माह पूर्व हुई थी। घटना की सूचना मायके वालों को दे दी गयी है।
सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक ओपी सागर, सीओ सिटी विनोद कुमार, कोतवाल कालूराम दोहरे, फील्ड यूनिट प्रभारी संतोष कुरील आदि ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस के अनुसार मामला हत्या का भी हो सकता है। क्योंकि जिस तरह से महिला लटकी थी, महिला के पैर जमीन पर पूरी तरह से छू रहे थे। इससे यह बात सिद्ध होती है कि महिला को मारने के बाद लटकाया गया है। सीओ सिटी विनोद कुमार ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल चल रही है जो तथ्य सामने आयेंगे उसके अनुसार कार्यवाही की जायेगी।