युवती की तलाश में फिरोजाबाद पुलिस का छापा

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद)| अगुवा कर लाई गई युवती की तलाश में फिरोजाबाद पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान पुलिस अगवा की गई युवती व एक आरोपी को उठा ले गई।
जनपद फिरोजाबाद के झसी निवासी एक युवती को चार दिन पूर्व अगुवा कर लिया गया था। घटना के मामले में युवती के पिता ने फिरोजाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी दौरान फिरोजाबाद पुलिस को पता चला कि युवती को अगुवा करने के बाद कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव नरसिंहपुर में छिपाया गया है। फिरोजाबाद पुलिस ने एक दिन पूर्व कायमगंज पुलिस से संपर्क साधा। इस दौरान पता चला कि नरसिंहपुर निवासी रामचन्द्र जोशी के बेटे राजेश का साला युवती को लेकर आया है। बीती रात फिरोजाबाद पुलिस ने कायमगंज पुलिस के सहयोग से रामचन्द्र जोशी के घर छापा मारा। यहां से युवती बरामद होने के बाद फिरोजाबाद पुलिस युवती व एक युवक को उठा ले गई।