माया का पुतला फूंकने में नागेंद्र के पिता सहित 22 पर मुकदमा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बसपा के पूर्व प्रत्याशी नागेन्द्र सिंह शाक्य का टिकट कट जाने के विरोध में शाक्य सम्मेलन के बाद मुख्यमंत्री मायावती का पुतला फूंकने के आरोप में 22 लोगों पर मुकदमा होने से बसपा से पूर्व प्रत्याशी नागेन्द्र शाक्य सहित उनके समर्थकों में हड़कंप मच गया है।
बीते दिन शाक्य समाज के नव भारत सभाभवन में हुए सम्मेलन के बाद मुख्यमंत्री मायावती का पुतला फूंक कर विरोध जताया गया था। जिसमें बसपा के पूर्व प्रत्याशी नागेन्द्र शाक्य के पिता कैलाश शाक्य व चाचा रामप्रकाश सहित 22 लोगों पर घुमना चौकी इंचार्ज हरनाथ सिंह यादव ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट दर्ज होने की सूचना होते ही बसपा के पूर्व प्रत्याशी नागेन्द्र शाक्य के समर्थकों में हड़कंप मच गया। रिपोर्ट में शाक्य उत्थान समिति के संगठन मंत्री विजय सिंह शाक्य, सुभाष शाक्य, नरेन्द्र, बसपा के पूर्व महासचिव अनंगपाल कुशवाह, जिला पंचायत सदस्य एवं किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार शाक्य, नागेन्द्र शाक्य के पिता कैलाश शाक्य व चाचा रामप्रकाश के अलावा 15 अज्ञात लोगों के विरुद्व मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिनपर प्रोविंशियल यूनाईटेड प्रोवीशन स्पेशल पावर एक्ट १९३२की धारा (६)  व आईपीसी की धारा १८८ लगाई गयी है|  मुकदमे की विवेचना आईटीआई चौकी के इंचार्ज अनूप तिवारी को सौंपी गयी है।

मालूम हो कि बीते दिन बसपा के जोनल को आर्डीनेटर केके गौतम ने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में सदर विधान सभा क्षेत्र से मोहम्मद उमर खां को प्रत्याशी घोषित किया था| सदर विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी नगेन्द्र शाक्य की टिकट काट जाने से शाक्य समाज के लोगों में रोष व्याप्त हो गया| जिन्होंने बीते दिन नव भारत सभा भवन में सम्मलेन के दौरान मुख्यमंत्री मायावती का पुतला फूंककर उनके विरुद्ध नारेबाजी की थी|