नए साल पर राजा, कलमाडी की तिहाड़ जेल में दावत, परोसे लजीज व्यंजन

Uncategorized

नया साल तिहाड़ के कैदियों केलिए स्वादिष्ट भोजन लेकर आया। टूजी स्पैक्ट्रम आवंटन घोटाले के आरोप में यहां बंद पूर्व मंत्री ए. राजा और कॉमनवेल्थ घोटाले के आरोपी सुरेश कलमाडी ने 2012 की शुरुआत के मौके पर लजीज भोजन का जमकर लुत्फ उठाया। इन्हें आज दोपहर के भोजन में पनीर की सब्जी, खीर, हलवा समेत अन्य पकवान दिए गए।

 

आमतौर पर जेलों में त्योहारों और विशेष मौकों पर कैदियों को विशेष भोजन उपलब्ध कराया जाता है। कलमाडी और राजा को भोजन के अलावा अपने परिजनों के साथ फोन पर बातचीत का मौका भी दिया गया। जेल में अच्छा आचरण करने वाले कैदियों को खास मौकों पर घरवालों से फोन पर बातचीत करने की इजाजत दी जाती है। दोनों आरोपियों ने साथी कैदियों को नए साल की शुभकामना दी। जेल अफसरों ने भी इन लोगों को मिठाई बांटी। राजा और कलमाडी के अलावा अन्य कैदियों को भी नए साल केमौके पर पनीर की सब्जी, खीर, परांठे, पुलाव जैसे स्वादिष्ट व्यंजन दिए गए।

 

गौरतलब है कि पूर्व मंत्री ए. राजा टूजी स्पैक्ट्रम आवंटन घोटाले के आरोप में फरवरी 2011 से तिहाड़ जेल में बंद हैं। इनके साथ कई अन्य कॉरपोरेट दिग्गज और आला अफसर भी गिरफ्तार किए गए थे। इनमें से अनेक जमानत होने के बाद अब जेल से बाहर आ चुके हैं। वहीं सुरेश कलमाडी को राष्ट्रमंडल खेल घोटालों केआरोप में पिछले साल अप्रैल में गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल में भेज दिया गया था।