फर्रुखाबादः नव वर्ष के उपलक्ष में पत्रकारों से बात करते हुए समाजवादी पार्टी की सदर क्षेत्र से प्रत्याशी उर्मिला राजपूत ने कहा कि वह जनता के दुख दर्द में हमेशा शामिल रहीं व आगे भी रहेंगीं। उर्मिला राजपूत ने कहा कि वर्ष 2012 समाजवादी पार्टी का ही होगा। जनता का समर्थन समाजवादी पार्टी के साथ है।
उर्मिला ने बताया कि कांग्रेस सरकार के बड़े-बड़े मंत्री घोटालों में फंसते जा रहे हैं। दूसरी ओर लोकपाल बिल के ऊपर तानाशाह रवैये के कारण समाजसेवी अन्ना हजारे और योगी संत बाबा रामदेव को अपमानित होकर कांग्रेस को उखाड़ फेंकने की हुंकार भरनी पड़ रही है। बसपा के उत्तर प्रदेश सरकार के भ्रष्टतम आतंकपूर्ण मंत्रिमण्डल के दुराचार और अपराधिकता में फंसे होने से मुक्ति पाने की अपेक्षा के चलते प्रदेश की जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए विधानसभा चुनाव की प्रतीक्षा कर रही थी। उन्होंने कहा कि बसपा सरकार के अत्याचार के बाद अब जनता की आशा भरी दृष्टि मुलायम सिंह यादव की तरफ लगी हुई है।
उन्होंने कहा कि किसानों, मजदूरों, छात्रों, महिलाओं, शिल्पकारों, लघु उद्यमियों का सही प्रतिनिधित्व सपा सरकार ही करती है। सदर फर्रुखाबाद विधानसभा क्षेत्र से मैं भिखारी के रूप में आप लोगों के सामने प्रत्याशी के रूप में खड़ी हूं। जबसे मैने होश संभाला तब से जनता के दुख दर्द व हर लड़ाई में साथ हूं व अत्याचार के विरोध में संघर्ष करते हुए 17 बार जेल भी गयी हूं। इस दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव के अलावा अन्य समाजवादी पार्टी के नेतागढ़ मौजूद रहे।