विधानसभा चुनाव के चलते उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षाएं अब 16 मार्च से प्रारंभ होंगी। पहले यह परीक्षाएं एक मार्च से होनी थीं।
यूपी बोर्ड के सभापति संजय मोहन ने बताया कि विधानसभा चुनाव के कारण परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। हाईस्कूल की परीक्षाएं दो अप्रैल और इंटर की परीक्षाएं 20 अप्रैल तक चलेंगी। परीक्षा कार्यक्रम भी मंगलवार शाम जारी कर दिया गया। इस बार बोर्ड परीक्षाओं में कुल 63 लाख 19 हजार 238 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह संख्या पिछले साल से छह लाख 48 हजार 703 ज्यादा है।
उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में 36 लाख 82421 और इंटर में 26 लाख 36 हजार 817 परीक्षार्थी सम्मलित होंगे। हाईस्कूल में परीक्षार्थियों की संख्या में मामूली वृद्धि हुई है जबकि इंटर में 7 लाख 75 हजार 139 छात्र बढ़े हैं। बोर्ड की सचिव प्रभा त्रिपाठी का कहना है कि परीक्षाएं विलंब से शुरू होने के बावजूद रिजल्ट समय से जारी कर दिया जाएगा।