अन्ना के समर्थन में जिला सर्वोदय मण्डल का हवन एवं धरना

Uncategorized

फर्रुखाबादः समाजसेवी अन्ना हजारे आज मुम्बई में धरने पर बैठ गये हैं। उनके समर्थन में आज जिला सर्वोदय मण्डल फर्रुखाबाद के कार्यकर्ताओं ने कचहरी स्थिति जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय के बाहर हवन पूजन कर धरने पर बैठ गये।

जिला सर्वोदय मण्डल के  मंत्री लक्ष्मण सिह एडवोकेट ने बताया कि अन्ना हजारे द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन का हम लोग समर्थन कर रहे हैं। केन्द्र सरकार की बुद्धि शुद्धि हेतु यह हवन किया गया है। केन्द्र सरकार की मंशा भ्रष्टाचार में लिप्त मंत्रियों, सांसदों को बचाना है।
मण्डल अध्यक्ष गोपालबाबू पुरवार ने कहा कि विधि मंत्री ने अन्ना के लोकपाल को लागू न करके अलोकतांत्रिक चाल चली है। इस दौरान विद्यानंद आर्य ने कहा कि अन्ना की मुहिम सौ फीसदी जनहित में एवं राष्ट्र के हित में है। इसे लक्ष्य प्राप्ति तक जारी रखा जायेगा। दिवाकरनंद दुबे ने कहा कि केन्द्रीय सत्ता कारगुजारी आम जनता व राष्ट्र के हित में नहीं है।

सदर प्रत्याशी उर्मिला राजपूत के पति रामकृष्ण राजपूत ने कहा कि अन्ना के लोकपाल को समर्थन न करना ही उनकी भ्रष्ट नीति का परिचायक है। हम सब शांतिपूर्ण ढंग से मुहिम अन्ना को अंजाम तक पहुंचा कर ही रहेंगे। इस दौरान तेजसिंह एडवोकेट, वैद्य वीरेन्द्र आर्य, रतन गुप्ता, सोनू मिश्रा, चन्द्रपाल वर्मा, अनूप कुमार, महेशचन्द्र गुप्ता, सोवरन सिंह राठौर, विक्रांत सिन्हां, अरविंद कुमार, ओपी भदौरिया, मनोज मिश्रा, रमेशचन्द्र गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।