बुलेरो की टक्कर से दो बाइक सवार युवकों की मौत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़-फर्रुखाबाद मुख्यमार्ग पर ओवर-ब्रिज व भीमसेन मार्केट के बीच फतेहगढ़ की ओर जा रही काले रंग की बुलेरों ने एक ही बाइक पर सवार सामने से आ रहे तीन युवको को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। तीसरे युवक को गंभीर रूप से घायल अवस्था में लोहिया अस्पताल में भ्रर्ती कराया गया है।

सोमवार देर रात्रि स्पलेंडर मोट साइकिल संख्या UP 76 D-7561 पर सवार तीन युवक हरिओम मिश्रा, वैभव मिश्रा व राहुल तोमर फतेहगढ़ से फर्रुखाबाद की ओर जा रहे थे। भोलेपुर में भीमसेन मार्केट व ओवर ब्रिज के बीच एक बिल्डिंग मेटीरियल की दुकान के पास सामने से आ रही काले रंग की बुलेरो संख्या UP 76 J-5803 ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर के बाद बाइक सवार युवक तीनों युवक दूर तक घिसटते चले गये। बाइक सवारों में से हरिओम मिश्रा पुत्रा राधेश्याम निवासी सिकत्तर बाग व वैभव मिश्रा पुत्र आलोक मिश्रा निवासी छपट्टी की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। जबकि तीसरे युवक राहुल तोमर पुत्र प्रेम कृष्ण निवासी राजीव गांधी नगर को गंभीर रूप से घायल अवस्था में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।