जनपद में बसपा की चारों सीटे बदलने के आसार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सत्ता रुडदल बहुजन समाजवादी पार्टी वैसे तो जनपद के चारो विधान सभा सीटो के लिए प्रत्याशियों की सूची काफी पहले जरी कर दी थी| परन्तु राजनितिक अटकलों और सरगर्मियों के बीच कई दावेदारों ने टिकट के चक्कर में मुख्यालय में डेरा डालने से पूर्व घोषित टिकटों के बदलने के असार तेज हो गए है|

बहुजन समाज पार्टी की परम्परा के अनुसार घोषित प्रत्याशियों में शुरू से ही संषय की स्थिति है। यही कारण है कि जहाँ दुसरे के दलों के प्रत्याशी यहाँ तक की निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव अभियान के नाम पर कुलांचे भर रहे है| वहीं बसपा के अधिकांश प्रत्याशियों में अभी तक जन संपर्क तो छोड़िए बेनर होडिंग तक की लड़ाई में कदम नही रखा|

इसी बीच निर्वाचन आयोग की तरफ से चुनाव की तिथि की घोषणा के साथ बढ़ी राजनैतिक सरगर्मियों के बीच कई दावेदारों ने टिकट की आस में लखनऊ में डेरा डाल दिया है| पार्टी सूत्रों की माने तो बसपा के चारो प्रत्याशी बदलने की पूरी संभावना बन गयी है| कायमगंज सुरक्षित सीट पर जहां रिश्वत के आरोप में बर्खास्त हो चुके व वर्तमान में स्वयं को एक बदनाम शिक्षा माफिया के तौर पर स्थापित कर चुके एक दिवालिया उद्योगपति ने दांत गड़ा रखे हैं। सदर सीट पर भी एक चर्चित प्रत्याशी ने दांव लगा रखा है। अमृतपुर से एक पूर्व विधायक तक लाइन में हैं। कमालगंज विधान सभा क्षेत्र से एक पर्व ब्लाक प्रमुख लाइन में है।