नरेश के पुत्र नितिन अग्रवाल व राजेश्वरी देवी के कटे टिकट

Uncategorized

फर्रुखाबाद (हरदोई): विधान सभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही बहुजन समाज पार्टी ने जिले में अपने दो प्रत्याशियों को बदल दिया है। नयी घोषणा के अनुसार बसपा ने हरदोई सदर से विधायक नितिन अग्रवाल की जगह राजाबक्श सिंह और गोपामऊ से विधायक राजेश्वरी देवी की जगह अनीता वर्मा को प्रत्याशी बनाया है। नितिन अग्रवाल बसपा के कद्दावर नेता एवं सांसद नरेश अग्रवाल के पुत्र हैं।

जिले की सभी 8 सीटों पर बसपा के ही विधायक हैं। 2012 के विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने काफी समय पहले ही प्रत्याशी घोषित कर दिये थे। इसमें जिले की आठों सीटों पर वर्तमान विधायकों को ही प्रत्याशी घोषित किया गया था। हरदोई सदर से राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल के पुत्र नितिन अग्रवाल और गोपामऊ से विधायक राजेश्वरी देवी को प्रत्याशी घोषित किया गया था। उन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क भी शुरू कर दिया था, लेकिन रविवार को अचानक उनके टिकट काट दिये गये।

रविवार दोपहर बाद 4 बजे बसपा के जोनल को-ऑर्डीनेटर एवं राज्यसभा सदस्य जुगुल किशोर ने एक होटल में पत्रकार वार्ता आयोजित कर दोनों सीटों पर प्रत्याशी बदलने की घोषणा कर दी। उन्होंने बताया कि बसपा प्रमुख मायावती ने दोनों प्रत्याशियों को बदल दिया है। उनके स्थान पर हरदोई से राजाबक्श सिंह और गोपामऊ से अनीता वर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है। यह पूछे जाने पर कि अचानक प्रत्याशी बदलने की आवश्यकता क्यों आ गयी, उन्होंने कहा कि परिस्थितिवश ऐसा किया गया है। पार्टी ने जिताऊ व वफादार प्रत्याशी उतारे हैं।