पत्यौरा गोली कांड: सैनिक व उसके भाई सहित अध्यापक पर मुकदमा दर्ज

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना नवाबगंज के ग्राम पत्यौरा में पुरानी रंजिश को लेकर कई राउंड फायर थे जिसमे १८ वर्षीय गौतम उर्फ़ ब्रजेश सोमवंशी पुत्र महेश पाल व गोविन्द पुत्र द्रग्वेंद्र सिंह बुरी तरह से घायल हो गए थे| आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है|

बीते दिन गाँव के ही पूर्व सैनिक कन्हई सिंह का उसके परिवारी हरवेन्द्र से पुरानी रंजिश को लेकर कन्हई सिंह से विवाद हो गया था| मामला ज्यादा बढता देख कन्हई सिंह ने हरवेन्द्र सिंह को गाली गलौज देना शुरू कर दिया था जिसपर मामला बढता देख कन्हई सिंह ने अपने अन्य सहयोगियों को भी बुला लिया था| हरवेन्द्र किसी तरीके से भागने कामयाब तो हो गया था लेकिन कन्हई सिंह व उसके पुत्र अशोक कुमार जो कि वर्तमान में फ़ौज में है ने हरवेन्द्र को भागता देख पीछे से अपनी दो लाईसेंसी बन्दूको से ताबड़तोड़ फायरिंग करदी थी| जिससे यह घटना देख रहे गौतम के सर में गोली लग गयी थी व गोविन्द को मारपीट में गंभीर चोटे आई परिजनों ने तत्काल दोनों छात्रों को लोहिया अस्पताल में भर्ती करा दिया था|

इस मामले में हरवेन्द्र सिंह ने फौजी अशोक कुमार व बबना इंटर कालेज के अध्यापक दीप सिंह व उनके पुत्र राहुल व अशोक के भाई रिंकू के खिलाफ दफा ३०७, ५०४, ५०६, ३३६, के तहत मुकदमा दर्ज हो गया है|