विधान सभा चुनाव के लिये प्रत्याशियों को खोलना होगा अलग बैंक एकाउंट

Uncategorized

मुख्य निर्वाचन आयुक्त एसवाई कुरैशी ने शनिवार को देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिये तिथियों के साथ इस चुनाव के लिये कुछ नये नियमों की भी घोषणा कर दी है। चुनाव खर्च पर निगरानी के लिये प्रत्याशियों को अलग से बैंक एकाउंट खोलना होगा। चुनाव संबंधी शिकायतों के लिये इस बार निर्वाचन आयोग ने एक अलग टोलफ्री टेलीफोन नंबर की भी व्यवस्था की है, जिसपर किसी भी समय शिकायत दर्ज करायी जा सकेगी।

श्री कुरैशी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक एक लाख 28 हजार 112 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे जबकि पंजाब में 19 हजार 724, उत्तराखंड में 9744, गोवा में 1612 और मणिपुर में 2325 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। चुनाव में सभी महत्वपूर्ण घटनाओं की वीडियाग्राफी कराई जाएगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि पांचों राज्यों में चुनाव आचार संहिता आज से ही लागू हो गई है। पांचों राज्यों की सरकारें, उम्मीदवार, राजनीतिक दल और केंद्र सरकार आचार संहिता के दायरे में होंगे। वोट हासिल करने के लिए जातीय, संप्रदाय के आधार पर कोई अपील नहीं की जा सकेगी। चुनाव प्रचार के लिए मस्जिदों, गिरिजाघरों, मंदिरों या अन्य किसी धर्मस्थल का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।

कुरैशी ने कहा कि उम्मीदवारों के चुनाव खर्च की निगरानी के लिए उन्हें एक पृथक बैंक खाता खोलना होगा और सारा चुनाव खर्च उसी खाते से निकाली गई रकम से करना पड़ेगा। चुनावों के दौरान मीडिया में पेड न्यूज से निपटने के लिए जिला, राज्य और आयोग के स्तर पर निगरानी समितियों का गठन किया गया है।

उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी शिकायत के लिए चुनाव आयोग का कॉल सेंटर काम करेगा। टोल फ्री नंबर ‘1950’ के अलावा वेबसाइट पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी। कुरैशी ने कहा कि पांचों राज्यों का चुनाव कार्यक्रम वहां की जलवायु परिस्थिति, शैक्षणिक सत्र, परीक्षाओं, त्योहारों, कानून-व्यवस्था की स्थिति, केंद्रीय पुलिस बलों की उपलब्धता और अन्य जमीनी हकीकतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

मुख्य चुनाव आयुक्त एस.वाई. कुरैशी ने पांचों राज्यों के चुनाव कार्यक्रमों का ब्यौरा देते हुए कहा कि इन राज्यों में चुनाव आचार संहिता आज से ही लागू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी राज्यों में मतदाता सूचियों को संशोधित किया जा रहा है और अंतत: 2 जनवरी 2012 को इसे प्रकाशित किया जाएगा।