अन्ना हजारे की तबीयत खराब हो गई है। तबीयत खराब होने की वजह से अन्ना रात भर सो नहीं सके। मालूम हो कि अन्ना को तीन दिन बाद यानी 27 दिसंबर से अनशन पर बैठना है।
बताया जा रहा है कि अन्ना को खांसी और कफ की शिकायत है। 74 वर्षीय अन्ना इस वक्त अपने गांव रालेगण सिद्धि में हैं। उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर से अन्ना समर्थकों की चिंता और बढ़ गई है।
वहीं अन्ना हजारे को शुक्रवार को मुम्बई के मुम्बई मेट्रोपालिटन रिजन डेवलपमेंट अथारिटी (एमएमआरडीए) मैदान में 27 दिसम्बर से अपना प्रस्तावित अनशन रियायत दर पर करने की अनुमति मिल गई। मैदान के किराए को चुनौती देने वाली टीम अन्ना की याचिका हालांकि बम्बई उच्च न्यायालय ने खारिज कर दी। न्यायालय ने इस मामले में हस्तक्षेप करने से मना कर दिया। अन्ना हजारे ने न्यायालय में जाने के अपने टीम के फैसले को ‘अनुचित’ बताया। इस बीच, दिल्ली पुलिस ने भी सामाजिक कार्यकर्ता को 27 दिसम्बर से रामलीला मैदान में अनशन की अनुमति दे दी है।
अन्ना हजारे के संगठन इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के सदस्य मयंक गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार की एमएमआरडीए अपना मैदान रियायत दर पर टीम अन्ना को देने के लिए तैयार हो गई है। गांधी ने कहा कि आयोजकों को इसके लिए 11,80000 रुपये की जगह सिर्फ 6,80000 रुपये देने होंगे और पेशगी देने से भी छुटकारा मिल गया है। उन्होंने कहा कि मध्य मुम्बई के उपनगरीय इलाके बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स में स्थित इस मैदान का प्रतिदिन किराया 3.80 लाख रुपये है।
ज्ञात हो कि इसके पहले एमएमआरडीए ने मैदान पर अनशन की अनुमति देने के लिए टीम अन्ना से जमानत राशि सहित करीब 19 लाख रुपये जमा करने के लिए कहा था जिसका कि टीम अन्ना के सदस्यों ने न्यायालय में चुनौती दी थी।