कायमगंज(कायमगंज): चिकित्सक के घर में सरेशाम घुसे नकाबपोश लुटेरे लाखों की नकदी जेबरात व लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर फरार हो गए। घटना से पूर्व लुटेरों ने चिकित्सक की पत्नी के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। कस्बे के व्यस्त बाजार में हुई घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे बाजार के लोगों ने बदमाशों की तलाश में ताबड़तोड़ फायरिंग की। जानकारी होते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए।
नगर के मुख्य लोहाई बाजार में प्रमुख चिकित्सक बीरेन्द्र सिंह गंगवार का आवास है। घटना के समय वह गल्ला मंडी चौराहे पर स्थित अपने क्लीनिक पर थे। जबकि उनकी पत्नी किरन गंगवार मकान की दूसरी मंजिल पर थी। शाम करीब 6 बजे मकान का मुख्य दरवाजा खुला हुआ था। मकान के मुख्य दरवाजे से दो सशस्त्र बदमाश उनके घर में घुस गए और दूसरी मंजिल पर मौजूद चिकित्सक की पत्नी की कनपटी पर एक बदमाश ने तमंचा सटा दिया तथा दूसरे बदमाश ने उनकी गर्दन पर चाकू लगा दिया। इसके बाद बदमाशों ने श्रीमती गंगवार के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया व उनसे कमरे में रखी अलमारियों की चाबियां ले ली। बदमाशों ने दोनों अलमारियों में रखी लाखों की नकदी व जेबरात लूटने के बाद श्रीमती गंगवार के गले में पड़ी सोने की चैन व झाले भी उतरवा लिए। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश मकान के पिछवाड़े स्थित डब्बू की छत पर कूद कर सर्वाधिक घनी बस्ती वाले मोहल्ला पाठक होते हुए फरार हो गए। करीब 10 मिनट के अंदर बदमाश लूटपाट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
बदमाशों के फरार होते ही किरन के मुंह से चीख निकली। चीख पुकार व शोर शराबा सुनकर आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश में छतों से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। सरेशाम हुई फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। भयभीत दुकानदारों ने दुकानों के शटर गिरा दिया।
घटना स्थल से करीब 50 मीटर की दूरी पर क्लीनिक पर मौजूद श्री गंगवार के भतीजे एवं बसपा नेता डा शरद गंगवार ने मामले की सूचना पुलिस के आलाधिकारियों को दी। डा गंगवार की सूचना पर हरकत में आई पुलिस घटना के आधा घंटे बाद मौके पर पहुंची। सरेशाम हुई लाखों की लूट की जानकारी होने पर करीब एक घंटे बाद सीओ राजाराम वर्मा मौके पर पहुंचे।