विकलांग युवक की हत्या कर शव सीढ़ी से लटकाया

Uncategorized

एक दिन पहले ही बैंक से लाया था रूपये

कायमगंज(फर्रुखाबाद): घर में अकेले रह रहे विकलांग युवक का शव मकान के दलान में रखी सीढ़ी पर लटका बरामद हुआ। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। वह एक दिन पूर्व ही बैंक से रूपये निकाल कर लाया था। पुलिस आत्म हत्या बता रही है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव फरीदपुर सैदवाड़ा निवासी 24 वर्षीय आशाराम उर्फ आशू  चंदुइया में नाई की दुकान किए हुए है। विकलांग आशू के मां बाप के न रहने पर वह अकेला ही मकान में रहता था। उसका एक भाई मोहनलाल हरियाणा में नौकरी करता है। जबकि दूसरा भाई मलिखान सिंह नबावगंज में रह रहा है। एक दिन पूर्व आशू चंदुइया बैंक से रूपये निकालकर लाया था। इस बात की जानकारी उसने गाव के लोगों को दी थी। उसने बताया था कि वह उड़ीसा से महिला खरीद कर लायेगा। शराब पीने के आदी आशू का शव शुक्रवार सुबह मकान के आंगन में रखी सीढ़ी पर दुपट्टे से लटका पाया गया। आसपड़ोस के लोगों ने जब उसका शव लटका देखा तो कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव का पोस्टमार्टम करा दिया। मृतक की बहिन दया देवी व भांजी आरती ने हत्या का आरोप लगाया। दयादेवी का कहना था कि जब घर में कोई नहीं रहता तो दुपट्टा कहां से आ गया। जिससे उसे लटकाया गया। उसका आरोप है कि नकदी लूटने के बाद भाई की गला दबाकर हत्या कर दी और आत्म हत्या का रूप देने के लिए शव को लटका दिया। मृतक की जेब से बरामद मोबाइल फोन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल आत्महत्या की कहानी ग्रामीणों के गले नहीं उतर रही है।