उमड़ी भीड़ देख राहुल ने रामसेवक की ठोंकी पीठ
फर्रुखाबाद: (भोजपुर विधान सभा )|| शुक्रवार सुबह फर्रुखाबाद क्रिश्चियन इंटर कालेज ग्राउंड में राहुल गांधी सदर प्रत्याशी लुईस खुर्शीद की जन सभा को संबोधित कर रहे थे वहीं भोजपुर विधान सभा प्रत्याशी रामसेवक यादव दूसरे चरण की राहुल की जनसभा की तैयारी जोरो से कर रहे थे| सभा को समोबोधित करने के दौरान राहुल ने फर्रुखाबाद में आलू की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि फर्रुखाबाद का किसान मेहनत कर आलू की पैदावार करता है परन्तु उसको उसकी मेहनत के हिसाब से उचित मूल्य नहीं मिलता है|
युवराज राहुल बोले कि सिर्फ पांच साल कांग्रेस को देने पर आलू व्यापारी व किसानों की किस्मत बदल जायेगी| कांग्रेस सरकार होने पर आलू का सदुपयोग व शहर में ही ऐसा कुछ लगवाया जाएगा जिस कारण ज्यादा से ज्यादा आलू की खपत उसमे हो व किसानों को उसकी मेहनत का उचित मूल्य मिल सके|
फर्रुखाबाद में कम भीड़ देख राहुल गांधी का चेहरा कुछ उतरा लेकिन यादव जी की मेहनत ने उनके चेहर फिर एक बार फिर जोश ला दिया| भारी भीड़ देख राहुल गांधी ने रामसेवक यादव की पीठ ठोंकी तो समर्थकों ने जोरदार नारेवाजी की| भीड़ में विकलांगों ने भी अपने रिक्से में झंडे लगा रखे थे|
अपने निर्धारित समय से करीब दो घंटे बिलम्ब से पहुंचे राहुल गांधी को देखने के लिए भीड़ ने हंगामा किया| जिससे पुलिस को कई बार लाठिया चटकानी पडी| लेकिन राहुल ने मंच से कई बार हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया| राहुल गांधी के फरुखाबाद दौरे से कांग्रेस की राजनीतिक कार्यप्रणाली में फर्क पड़ना लाजमी है|
जहानगंज में तो भीड़ की तादात इतनी ज्यादा थी कि लोगों को पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही थी| राहुल जब रोड से निकल रहे थे तो सड़क के आसपास सड़ रहे आलू की महक एसपीजी सिक्यूरिटी होने के बावजूद भी उनकी नाक तक पहुँच गयी| जिसका खुलासा उन्होंने मंच से कर दिया|