साइकिल भूल गई सबको पैसा खा रहा है हाथी: राहुल

Uncategorized

बदायूं। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) की राशि में खुली लूट का आरोप लगाते हुये आज कहा कि उत्तर प्रदेश में केन्द्र से आया पैसा जनता तक नहीं पहुंच रहा है।

राहुल ने यहां गांधी मैदान में जनसभा में कहा कि राज्य में मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की सरकार इस राशि को पार्क और स्मारक बनाने में खर्च कर रही है। मायावती ने पार्कों में अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह वाले कई हाथी बनवाये हैं और इसमें मनरेगा की राशि लगा दी है। गरीबों के लिये आया मनरेगा का पैसा पार्क में लगा मायावती का हाथी खा रहा है।

उन्होंनें कहा कि उनके गरीबों के घर रुकने और रात्रि विश्राम की अक्सर अन्य दलों के नेता आलोचना करते हैं लेकिन वह गरीबों का हाल जानने उनके घर रुकते और खाना खाते हैं। वह राज्य को करीब से जानना चाहते हैं इसीलिये तमाम आलोचना के बावजूद वह गरीब किसान के घर रात में ठहरते हैं।

राहुल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अन्य दलों के नेताओं को गरीबों के प्रति अपनी सोच बदलनी होगी। नेताओं को गरीबों का दर्द समझने के लिये दूर की सोच रखनी होगी। समाजवादी पार्टी के गढ़ इस इलाके में राहुल ने मुलायम सिंह यादव को भी निशाने पर लिया और कहा कि मुलायम का अब गरीबों से नाता नहीं रहा। पहले वह गरीबों के घर जाकर उनसे मिला करते थे लेकिन अब ऐसा नहीं करते। उनका गरीब मोह खत्म हो गया है इसीलिये राज्य में गरीबों के हाल पर उन्हें गुस्सा नहीं आता।

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा के आगामी चुनाव के लिये नया नारा ‘उठो जागो और यूपी को बदलो’ दिया। उन्होंनें कहा कि इस राज्य की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलनी होगी। राज्य का युवा बदलाव चाहता है। उसने इसका मन बना लिया है।

राहुल ने कहा कि वह यह लिखकर देने को तैयार हैं कि चुनाव के बाद कांग्रेस सत्ता में आती है तो दस साल में इस राज्य की पूरी तस्वीर बदल जायेगी। पांच साल इस राज्य को पटरी में लाने में लगेंगे और बाद के पांच साल में यह देश के सबसे समृद्ध राज्य में होगा।

कांग्रेस पिछले 22 साल से चल रहे इस राज्य के पिछड़ेपन को दूर करेगी। केन्द्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर काम करेगी और उत्तर प्रदेश में विकास का पहिया तेजी से घूमने लगेगा।

राहुल ने राज्य में बसपा की सरकार को घोटालों की सरकार बताया और कहा कि केन्द्र की सभी योजनाओं की राशि में भारी घोटाला किया जा रहा है। घोटाले को देखते हुये ही केन्द्र सरकार ने बुनकरों को दिये विशेष पैकेज की राशि सीधे उनके बैंक खाते में जमा की। बुनकरों ने शिकायत की थी कि केन्द्र की किसी योजना का लाभ उन्हें नहीं मिलता।

राज्य में सरकार ओर उसके अधिकारी पूरी रकम हड़प जाते हैं इसीलिये केन्द्र सरकार ने विशेष पैकेज की रकम को बुनकरों के बैंक खाते में डालने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि एसपी, बीएसपी, बीजेपी सभी धर्म और जाति की राजनीति करते हैं लेकिन कांग्रेस ने कभी जाति की बात नहीं की। पार्टी को सभी जाति से प्रेम है और सभी का भला चाहती है। सभा के बाद राहुल ने शहर काजी से भी मुलाकात की। वह आज की सभा के बाद शाम को दिल्ली लौट जायेंगे।

पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि लोकसभा में काले धन पर आये कार्य स्थगन प्रस्ताव के कारण सभी सांसदों को मौजूद रहने को कहा गया है इसलिये राहुल संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे और कल सुबह बरेली आ जायेंगे। राहुल का कल से जनसम्पर्क अभियान का दूसरा दौर शुरू हुआ है जो 17 दिसम्बर को कानपुर में समाप्त होगा।

राहुल ने जनसम्पर्क अभियान का पहला दौर पिछले 22 नवम्बर को बाराबंकी से शुरू किया था जो महात्मा बुद्ध की निर्वाण स्थली कुशीनगर में 26 नवम्बर को खत्म हुआ था।