ठंड से अज्ञात वृद्ध की मौत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ कोतवाली के तिर्वा कोठी स्थित चकबंदी कार्यालय के बरामदे में करीब ६० वर्षीय अज्ञात वृद्ध की ठंड लगने से मौत हो गयी|

चकबंदी कार्यालय के बरामदे में किसी वृद्ध का शव पड़े होने की सूचना जब लोगों को लगी तो वहां भारी भीड़ एकत्र हो गयी| लोगों ने बताया कि वृद्ध की मौत ठण्ड लगने से हुयी है| मृत वृद्ध काली रंग की जैकेट, कुर्ता पैजामा पहने हुए था व बिछी दरी पर उसका शव पडा हुआ था| पास में ही पानी की बोतल रखी हुयी थी|

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी| मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल कर वृद्ध के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|